एक साल के बेटे और पत्नी को पीछे छोड़ गए भाभीजी घर पर है के मलखान ,परिवार की तश्वीरे वायरल +
Sun, 24 Jul 2022

टीवी की लोकप्रिय शो 'भाभी जी घर पर है 'पर मलखान का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए एक्टर दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया वो स्क्रीन पर जितना जिंदा दिल थे वे पर्सनल लाइफ में भी कुछ ऐसे ही थे दीपेश भान ने 2019 में शादी की थी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर वह कई फोटो वीडियो शेयर करते थे।
पिछले महीने इन्होंने अपनी पत्नी को बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर की थी दीपेश भान अपनी पत्नी के आलावा अपने 1 साल के बेटे को छोड़ गए हैं ।
टीवी के अपने सह कलाकार के साथ रील और फोटो शेयर करने के अलावा वो अपनी फैमिली फोटो भी खूब शेयर करते थे इस समय दीपक भान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैदीपक की मां का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ था जिसकी खबर उन्होंने सोशल मिडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके दी थी।