Movie prime

ऋचा चड्ढा ने की आर्मी की बुराई तो अक्षय कुमार ने ऐसे लगाई फटकार

 

 अभी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्डा ट्रेंड कर रही है। इसके पीछे वजह है उन्होंने एक ट्वीट कर दिया जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल हो रही है। दरअसल मंगलवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र त्रिवेदी ने कहा था कि ,भारतीय सेना पीओके को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है। 

richgh

इसी बयान को टैग  को करते हुए ऋचा  ने ट्वीट किया ,गलवान हाय कह रहा है ,इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे सेना का अपमान बता रहे हैं।  हालांकि ट्रोल होने के बाद रिचा चड्ढा  ने माफी भी मांग ली ,माफी मांगने के बावजूद भी यह विवाद नहीं थमा और  इस बात पर अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

richa

उन्होंने लिखा कि यह देखकर दुख हुआ भारतीय सेना का अपमान कभी नहीं करना चाहिए, वह है तो हम हैं। इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है ,खबर लिखे जाने तक 26000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया आप वही इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक  यूजर ने कमेंट करते  हुए  लिखा है कि ,रिचा को पता ही नहीं है कि आर्मी  की कीमत क्या है अगर आर्मी नहीं होती तो रिचा या तो चीन में या पाकिस्तान में होती ,वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ,'आर्मी का अपमान करना दुखद है । 


 


 

null