Movie prime

रिलीज होने से पहले ही 'ब्रह्मास्त्र'फिल्म की के हुयी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग ,क्या ये फिल्म होगी हीट

 

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म   'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है इस फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से यानी कि 2 सितंबर से शुरू हो गई है बुकिंग शुरू होने के बाद से इस फिल्म ने थियेटरों में पॉजिटिव ट्रेंड सेट  किया है। 

rnbeer

'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज वीकेंड  के लिए सिर्फ एक चैन में 10,000 से ज्यादा टिकट की बुकिंग की गई है जबकि दूसरी चेन की बुकिंग थोड़ी लेट खुली है प्रेजेंट ट्रेंड  से पता चलता है कि kgf2 को छोड़कर 'ब्रह्मास्त्र' कोरोना  के बाद सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग नंबर रिकॉर्ड करने कर सकती है। 

rnbeer

 यह फिल्म एक पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है अब देखना बाकी है इतने बड़े स्केल पर रिलीज हो रही बॉक्स ऑफिस फिल्म पर क्या खास कमाल दिखा पाती है 'ब्रह्मास्त्र 'के आस पास कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म बॉलीवुड के फ्लॉप सिलसिले को खत्म करेगी। 

rnbeer

' ब्रह्मास्त्र 'अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है खबरें आ रही है कि इस फिल्म का बजट 410 करोड रुपए से भी ज्यादा है आर आर आर ,साहो,बाहुबली के अलावा अब तक की सबसे बिग बजट फिल्म साल 2008 में आई ठग्स ऑफ हिंदुस्तान थी। 

rnbc
 अब सुनने में आ रहा है कि ' ब्रह्मास्त्र 'बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बन गई है एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बजट फिल्म होने के कारण में  मेकर्स ने  वर्ल्ड वाइड 8000 स्क्रीन पर रिलीज करने का फैसला किया है इसमें से 5000 स्क्रीन्स भारत में होगी और बाकी 3000 ओवसीज  स्क्रीन अलॉट की गई हैमेकर्स ने  फ्री लॉन्च इवेंट  और  स्क्रीन के लिए भी काफी पैसे खर्च किए हैं अब देखना है की ये फिल्म कितनी सफल हो पाती है और लोगो की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है।