
7 मई को लॉकअप के 'ग्रांड फिनाले' काफी शानदार रहा इस सीजन के विनर मुनव्वर फारुकी बने वहीं पायल रोहतगी फर्स्ट रनर अप रही ग्रैंड फिनाले के बाद शो की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी सक्सेस पार्टी में लगभग सारे कंटेस्टेंट मौजूद थे अगर वहां कोई नहीं था तो वह थी पायल रोहतगी।
लॉकअप में पायल रोहतगी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती थी उन्होंने शो में वही किया जो उन्हें ठीक लगा कई बार उन्हें शो की होस्ट कंगना रानौत से भी पंगा लेते हुए देखा गया वहीं अब ग्रैंड फिनाले पर फारूकी को विनर बनाए जाने के बाद से पायल रोहतगी काफी निराश नजर आ रही है।
सिर्फ पायल ही नहीं बल्कि संग्राम भी इस फैसले से खुश नहीं है बातचीत के दौरान पायल ने खुलकर बात की थी उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि संग्राम फैसले से खुश नहीं थे हम दोनों सुबह जल्दी उठने वाले लोग हैं वह सुबह जल्दी उठकर योगा करते हैं ,फिर नाश्ता करते हैं उनकी दिन की शुरुआत होती है लॉकअप के दौरान संग्राम सिंह बाहर से पायल रोहतगी को काफी सपोर्ट कर रहे थे यहां तक कि उन्होंने लॉकअप में जाकर पायल को प्रपोज भी किया था।