Movie prime

OMG :करण जोहर का बड़ा खुलासा ,इस एक्ट्रेस पर आ गया था दिल ,करना चाहते थे शादी ,लेकिन .....

 

करण जौहर बॉलीवुड के  फेमस निर्माता-निर्देशक है उनकी हर फिल्म में कॉमेडी -ड्रामा और लव स्टोरी जरूर होती है करण जौहर ने 1998 में रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'कुछ कुछ होता है 'से अपने कैरियर की शुरुआत की थी उनकी यह फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई और करण को इसका फायदा मिला इसके बाद करन ने  एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है और वह अपने दो बच्चों  यश जोहर और रूही के  सिंगल पिता बने। 

karan

करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलकर बोलते हैं  उन्होंने एक इंटव्यू में बताया की वो एक एक्ट्रेस से  शादी करना चाहते थे हालांकि सेलिब्रिटी स्टाइलिश और डिजाइनर अनीता श्रॉफ जानिया के चैट शो विद द स्टार्स में करन ने अपनी डेटिंग  के बारे में खुलकर बात की करण ने कहा था कि वह अपने पार्टनर के साथ ही कंफर्ट जोन विकसित करना पसंद करते हैं करण से जब पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं तो उन्होंने काफी चौकाने वाला जवाब दिया एक पल भी  गंवाए बिना करण ने  कहा कि वह अपनी b.f.f. करीना कपूर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहेंगे  करन और करीना कपूर एक दूसरे के  बेस्ट फ्रेंड है। 

karina

हालांकि बहुत समय पहले करीना ने करण जौहर के साथ 9 महीने के लिए रिलेशन खत्म कर लिया था उनके बीच अनबन हो गई थी अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने खुलासा किया कि करीना ने बहुत ही ज्यादा फीस मांगी थी जब उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म 'कल हो ना हो' में रोल देना चाहा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी मेरी पहली समस्या करीना के साथ थी बहुत ज्यादा पैसे मांगे और उस समय हमारे बीच किसी तरह का विवाद हुआ। 

krina

'मुझसे दोस्ती करोगे' की रिलीज के समय मैंने उसे कल हो ना हो का ऑफर किया था उसने वही फीस मांगी जो शाहरुख  खान को मिल रही थी मैंने कहा माफ करो में करीना के इस बिहेवियर से  काफी दुखी हुआ और मैंने और करीना ने लगभग 1 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की 1 साल तक हमने पार्टियों में एक दूसरे को देखा वह हमारी  बेवकूफी थी वह एक बच्ची थी और वह  मुझसे काफी छोटी है।