मुंबई पुलिस ने किया ये बड़ा काम तो सलमान खान हुए उनके मुरीद ,यहां देखे उनका रिएक्शन

मुंबई पुलिस ने सांताक्रुज से अपहृत 1 साल की बच्ची के अपहरण के मामले को सुलझा लिया जिसमें पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है दोनों ही आरोपित महिलाओं से पता चला कि वह लड़की को लेकर हैदराबाद जा रही थी वहाँ लड़की को भीख मांगने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। इसके पीछे किसी इंटरेस्टेड गिरोह के होने की भी बात सामने आई है।
मुंबई पुलिस के इस काम की हर जगह सराहना हो रही है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी इस मामले में पुलिस की तारीफ कर रही हैं। सलमान खान ने ट्वीट करते हुए पुलिस की काफी तारीफ की। सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा ,गॉड ब्लेस मुंबई पुलिस ,अधिक शक्ति, प्रार्थना और दुआ आपको. मानव द्वारा किया गया सबसे जघन्य अपराध बाल तस्करी है, इन अपराधियों और उनके समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. प्रार्थना करें कि सभी बच्चे मिल जाएं और अपने माता-पिता के पास वापस आ जाएं।
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कथित तौर पर जान से मारने की धमकी के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने फैसला किया है कि मुंबई पुलिस सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा कवर देगी।
God bless mumbai police! More power, prayers n Duas to u. The most heinous crime committed by humans is child trafficking, these criminals n their supporters should be severely punished. Pray that all kids are found and returned to their parents. @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 4, 2022