Movie prime

करण जोहर के शो पर कैटरीना तोडा सुहाग रत भर्म ,बोली सुहाग दिन क्यों नहीं होता

 

करण जौहर का कॉफी विद करण काफी सुर्खियों में रहता है इस सीजन में कई जाने-माने सितारे अपनी जिंदगी और लव लाइफ के बारे में इस पर खुलासा करते हुए दिख रहे हैं ऐसे में कॉफी विद करण के दसवें एपिसोड में सुपर स्टार कैटरीना कैफ अपने  को स्टार इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ का काउच पर  पहुंचे  जहां उन्हें काफी मस्ती की  सीजन की इस पहली तिकड़ी  ने रोमांस ,लव ,इंटरेस्ट और सुहागरात जैसे कांसेप्ट पर खुलकर चर्चा की। 

कॉफी विद करण का एक प्रोमो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है सीजन की पहली तिकड़ी ने ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और सुहागरात जैसे कांसेप्ट पर खुलकर चर्चा की है इस प्रोमो में कैटरीना सुहागरात पर बात करती हुई नजर आ रही है बॉलीवुड में इस समय शादियों की भरमार थी ऐसे में सुहागरात की चर्चा कॉफी विद करण के काउच पर ना हो ऐसा हो नहीं सकता हाल ही में जहां आलिया भट्ट ने सुहागरात के कांसेप्ट को एक मिथक के रूप में  खारिज दिया। 

ketrina

वहीं कैटरीना कैफ ने शादी के बाद थके  हुए जोड़ों को फॉलो करने के लिए बेहतर समाधान साझा किया कैटरीना का  कहना है की  हमेशा सुहागरात होना जरूरी नहीं है यह सुहाग दिन भी हो सकता है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा  की सुहागरात की हाइप  की वजह से संघर्ष कर रहे जोड़ों के लिए कैटरीना कैफ का यह लॉजिक लॉजिक से भरा हुआ है कैटरीना कैफ का यह वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है  कैटरीना ने कहा कि शादी के बाद कपल इतना थक जाता है कि सुहागरात जैसा कॉन्सेप्ट मिथ ही लगता है. गौरतलब है कि बीते दिनों जब आलिया भट्ट कॉफ़ी विद करण में आई थीं तो उन्होंने भी सुहागरात को मिथ ही बताया था।