Movie prime

कार्तिक आर्यन बर्थडे स्पेशल :कभी थर्ड सेकंड कार खरीदकर जाते थे इवेंट में ,आज है इतनी सम्पति का मालिक

 

बॉलीवुड में  बिना गॉडफादर के स्टार बने  हीरो सबसे नया नाम  है वो है कार्तिक आर्यन। 

kartik

 ग्वालियर की गलियों से निकलकर इंजीनियरिंग क्लासेस छोड़ कार्तिक ने खुद के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई। आज कार्तिक 32 साल के हो गए।   लो बजट फिल्मों के हीरो थे ,लेकिन फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के साथ नम्बर ऐ लिस्ट के हीरो बन गए हैं  अब फिल्मो में चाहते कार्तिक बड़े स्टार बन रहे हैं लेकिन उनकी  शुरुआत ऐसी नहीं थी। पेरेंट्स चाहते थे कि कार्तिक इंजीनियर बने। इंजीनियरिंग में दाखिला भी लिया , इसी बीच उनके सर पर हीरो बनने का जूनून चढ़ा वह इंजीनियर की क्लास को बंक करके ऑडिशन देने जाते थे। काफी समय तक स्ट्रगल ,फिर फिल्म भी मिल गई, 'प्यार का पंचनामा 'पहली फिल्म हिट थी लेकिन खुद कार्तिक  को इतने पैसे भी नहीं मिले की कार  ले सके तो एक थर्ड एंड कार खरीदी। 

kartk

22 नवंबर 1990 को जन्मे कार्तिक एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं उनका असली नाम कार्तिक तिवारी है

एक लो बजट फिल्म थर्ड हेंड कार से शुरू हुआ। कार्तिक का फिल्मी सफर आज एक फिल्म की 35 से 40 करोड़  तक पहुंच गया। अब कार्तिक 74 करोड़ की लेमोबोगिरनी में घूमते हैं।  कार्तिक का जन्म ग्वालियर मध्यप्रदेश में हुआ था 22 नवंबर 1990 को जन्मे कार्तिक एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं उनका असली नाम कार्तिक तिवारी है कार्तिक के पेरेंट्स डॉक्टर है। कार्तिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था कार्तिक बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे  इसी वजह से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वो क्लासेस बीच में छोड़कर फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाती थी कार्तिक ने अपने मोल्डिंग के दिन की शुरुआत कॉलेज के टाइम में शुरू कर दी थी कार्तिक जहां पर ऑडिशन देने जाते थे  उन्हें  लगातार रिजेक्ट कर दिया जाता था और लगातार असफलता के बाद उन्होंने एक्टिंग कोर्स भी किया। 

kartik

 कार्तिक को पहली फिल्म के लिए 1.2500000 रुपए मिले थे

जब कार्तिक कॉलेज के तीसरे साल में थे तब उन्हें  पहला ब्रेक मिला कार्तिक ने  फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से एक्टिंग की शुरुआत की। इस फिल्म को साइन करने के बाद ही उन्होंने अपने पेरेंट्स को पहली फिल्म मिलने की जानकारी दी थ।  कार्तिक को पहली फिल्म के लिए 1.2500000 रुपए मिले थे 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ का कलेक्शन किया था।  कार्तिक  के कॅरियर ग्राफ नजर डाले तो  उन्होंने अभी तक 12 फिल्मों में काम किया है जिसमें एक शॉर्ट फिल्म थी और एक फिल्म 'धमाका' जो ओटीटी  पर रिलीज हुई थी बाकी  10 फिल्म में थिएटर में दस्तक दे चुकी है। 

कार्तिक ने बताया था कि पहली 2 फिल्म के बाद उन्होंने कार खरीदी थी वह भी थर्ड हैंड जिसकी कीमत ₹60000 थी

कार्तिक अब एक नई फिल्म के लिए करीब 35 से 40 करोड रुपए कमाते हैं। वह हर महीने लगभग ₹5000000 तक कमा लेते हैं। कार्तिक की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था इसके बाद भी उनके पास रेड कार्पेट  में जाने के लिए खुद की कार नहीं थी यह बात एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि पहली 2 फिल्म के बाद उन्होंने कार खरीदी थी वह भी थर्ड हैंड जिसकी कीमत ₹60000 थी। उस कार के दरवाजे  में प्रॉब्लम थी इसके बावजूद उन्होंने कहा कि रेड कारपेट इवेंट में  लोगों से लिस्ट लेकर जाना पड़ता था जहां एक समय लोगों से लिफ्ट लेकर मांग कर या थर्ड हैंड कार से कार्तिक आर्यन को किसी भी इवेंट  जाना पड़ता था वहीं अब उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है।