
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल 3 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब सुनने में आ रहे हैं कि दोनों साथ में रहेंगे कपल ने मुंबई में एक अपार्टमेंट में फ्लैट रेंट में लिया है एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों जल्दी ही साथ रहने वाले हैं उन्होंने समुंदर के किनारे 4 बीएचके अपार्टमेंट किराए पर लिया है रिपोर्ट के अनुसार कपल बांदा के कॉर्टर रोड अपार्टमेंट में समुंदर के सामने वाली 4 बीएचके अपार्टमेंट में एक साथ रहेगा और अपार्टमेंट की किराए की कीमत ₹1000000 महीने होगी।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल अक्सर सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को लेकर खुल्लम -खुल्ला प्यार जाहिर करते रहते हैं इसी हफ्ते की शुरुआत में अथिया ने राहुल को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दोनों के साथ की फोटो शेयर कर के बर्थडे विश किया था वही वैलेंटाइन डे पर भी क्रिकेटर ने अथिया के साथ एक तस्वीर शेयर की और उन्होंने लिखा कि 'हैप्पी लव डे '।
इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि ,मैं उससे प्यार करता हूं जिससे अथिया पसंद करती है मुझे इससे कोई समस्या नहीं है और ना ही मेरी पत्नी को कोई समस्या है आपको बता दें की अथिया सेठी ने 2015 में फिल्म हीरो सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही वही केएल राहुल भी सुनील शेट्टी को काफी पसंद करते हैं के एल राहुल का मानना है कि सुनील शेट्टी काफी बड़े क्रिकेटर फैन है।
क्रिकेटर केएल राहुल ने हाल ही में खुलासा किया था कि सुनील शेट्टी जुनून की हद तक क्रिकेट के फैन है वह एक सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं है वह खेल को अच्छी तरह से समझते भी है राहुल ने खुलासा किया कि उनके पास खेल के बारे में अच्छी जानकारी है हमारे बीच क्रिकेट को लेकर बातचीत होती है तो कभी-कभी इस इस पर तर्क और असहमति भी होती है वह समझदारी से बात करते हैं क्योंकि वह खेल को समझते हैं वह मुझसे कहते हैं कि तुम फिट नहीं हो उसके लिए एक कारण है कि आप हेल्दी डाइट नहीं ले रहे हो।