
सावन में भोले बाबा के भक्ति में लोग केवल एक ही गीत गुनगुना रहे हैं जिसे देखो वह 'हर हर शंभू' गाने पर झूम रहा है कोई 2 महीने पहले शिव स्त्रोत 'हर हर शंभू' रिलीज हुआ देखते देखते ही यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड होने लगा इस गाने की सफलता को भुनाने के लिए यूट्यूब पर सिंगर फरमानी नाज ने भी इसे गाया और विवादों से घिर गई कंट्रोवर्सी तो हुयी मगर सावन में' हर हर शंभू 'गाकर फरमानी छा गई उनके इस गाने को 3 पॉइंट 6 मिलियन व्यूज मिले और इसकी पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है।
लेकिन आपको बता दें कि इस गाने की ओरिजिनल सिंगर फरमानी नाज नहीं है इसके ओरिजिनल वर्जन पर 2 महीने पहले ही रिलीज हो चुका है और धूम मचा रहा है गाने को 72 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं हर हर शंभू ओरिजिनल गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है।
आज हम आपको रिपोर्ट में बताते हैं कि अभिलिप्सा पांडा कौन है अभिलाषा ने वैसे तो बहुत से गाने गाए हैं लेकिन 'हर हर शंभू 'ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली है उनके पिता रिटायर्ड फौजी और माँ टीचर है सिंगिंग केरियर में आगे बढ़ने के लिए अभिलिप्सा को उनके माता-पिता का हमेशा सपोर्ट मिला है।
अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली है उनकी दादा वेस्टर्न उड़ीसा के जाने-माने कथाकर रहे है वो आसपास के इलाके में हारमोनियम बजाने के लिए फेमस है अभिलिप्सा ने दादा से ही 4 साल की उम्र में क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया अभिलिप्सा ने 2001 में आए रियल्टी शो उड़ीसा सुपर सिंगर में पार्टिसिपेट किया था साल 2017 -18 में हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल के लिए गवर्नेंस ट्रॉफी जीती थी 'हर हर शंभू' को मिली सफलता पर अभिलिप्सा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका गाना आज की जनरेशन ही नहीं बल्कि बड़े बुजुर्गों को भी पसंद आ रहा है।