Bigg Boss 16: साजिद खान ने कैप्टन बनते ही दिया टीना दत्ता को धोखा

छोटे छोटे पर्दे का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस16 में लगातार ट्विस्ट एन्ड ट्रस्ट देखने को मिल रहा है शो दिन दिन-ब-दिन मजेदार होते जा रहा है हाल ही में अर्चना गौतम की घर में वापसी हो जिससे उनके चाहने वाले की खुशी की लहर है। हाल है एपिसोड में बिग बॉस ने शालीन भनोट को भी एक खास तोहफा दिया। दरअसल उन्हें यह सजा दी गई थी कि वह कभी भी घर का कैप्टन नहीं बन पाएंगे। अब बिग बॉस ने शालीन से कैप्टन बनने का बैन हटा दिया है।
साजिद टूर गाइड इन एक्टिविटी रूम में ले जाएंगे
घरवालों को एक टेस्ट भी दिया गया जिसे साजिद खान को इस टास्क का टूर गाइड बनाया गया। इसका स्पेशल टास्क के बारे में सभी घरवालों को विस्तार से बताया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्टेचू की आवाज आएगी ,सभी घरवाले हैं ,जहां है वहीं रुक जाएंगे तभी साजिद खान किसी भी दोस्तों को लेकर घर की सैर करवाएंगे लास्ट में साजिद टूर गाइड इन एक्टिविटी रूम में ले जाएंगे जहां इन दोनों को किसी भी तीन सदस्यों की आपसी सहमति से कैप्टंसी की रेस बाहर करना होगा आपको बता दें की साजिद खान ने इस टास्क को जीत लिया और वह घर के नए कैप्टन बन गए।
सीजन में बिग बॉस खेल रहे साजिद खान ने कैप्टन बनने के बाद ही बिग बॉस में अपना गेम शुरू कर दिया है
जहां ज्यादातर घर वाले उनके कैप्टनशिप बनने से खुश नजर आए वहीं टीना दत्ता इसका विरोध करती हुई दिखी इस सीजन में बिग बॉस खेल रहे साजिद खान ने कैप्टन बनने के बाद ही बिग बॉस में अपना गेम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब से कैप्टन का घर का राजा या रानी होगा। रूम ऑफ टू में राजा रानी के खास दोस्त रहेंगे। यह दोस्त सदस्य कभी नॉमिनेट नहीं होंगे। रूम ऑफ थ्री में राजा के शाही कुक रहेंगे इन कंटेस्टेंट पर कभी नॉमिनेशन की तलवार नहीं लटकेगी वही रूम ऑफ फॉर और रूम ऑफ सिक्स में जो कंटेस्टेंट रहेंगे उन पर नॉमिनेशन का खतरा मंडराता रहेगा और उन्हें घर का सारा काम करना होगा इसके बाद बिग बॉस ने साजिद को यह फैसला लेने को कहा कि वह किन सदस्यों को कमरे में रखना चाहते हैं। साजिद ने रूम ऑफ 2 में अपने सबसे खास दोस्त अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे को रखा। रूम ऑफ 3 में निमृत कौर, एमसी स्टेन और सुंबुल तौकीर को रखा। रूम ऑफ 4 में शालीन और टीना और रूम ऑफ 6 में प्रियंका चाहर, सौंदर्या शर्मा, गौतम विज, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम को रखा। साजिद का ये फैसला टीना दत्ता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे पीठ में खंजर घोंपना बताया। इस टास्क के पहले तक टीना, साजिद खान को अपना दोस्त मानती थी लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया है।