Movie prime

नए तारक मेहता के आते ही पुराने तारक मेहता ने तोड़ी अपनी चुप्पी ,असित मोदी को लेकर किया ये खुलासा

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए  तारक मेहता की एंट्री पर शैलेश लोढ़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है शैलेश ने कहा कि आखरी बार तुमने सच कब कबूला था दरअसल तारक मेहता शो में अब तक तारक का किरदार एक्टर सचिन श्रॉफ निभाने वाले हैं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने मीडिया के सामने सचिन को तारक मेहता के गेटअप में पेश किया और शो में भी सचिन की झलक दिखाई गई है। 

santo

कई लोग तारक मेहता से खुश नहीं है उनका कहना है कि शैलेश लोढ़ा ने इस किरदार को इतना बड़ा बना दिया है कि अब इसे  कोई नहीं निभा सकता इसी बीच असित मोदी ने को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन श्रॉफ की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सचिन बहुत बढ़िया तरीके से यह किरदार निभाएंगे। 

santo

लेकिन अब शो में सचिन की एंट्री पर शैलेश लोढ़ा ने हमला बोला है शैलेश ने इस शो क्यों छोड़ा ये सीक्रेट आज तक भी लोगों के सामने नहीं आया है लेकिन इतना सब को पता है कि शैलेश और असित मोदी  के बीच कोई ना कोई तकरार जरूर हुई है अब शो  में असित  मोदी ने इतनी जल्दी नए तारक  की एंट्री करा दी तो सभी हैरत में है इसी बीच शैलेश ने अपनी एक कविता से इस पर करारा जवाब दिया है। 

shelesh

शैलेश ने अपने अंदाज में लिखा है किशैलेश ने अपने अंदाज में लिखा है मेरा ही चेहरा सबसे बड़ा हो यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की इतनी बार अपना कहा बदलते हो कीमत तो अपनी पता नहीं जुबान की मगर आत्मा होती तो मैं तो पूछता क्या कभी उसे टटोला था.वैसे एक सवाल जरूर है आखरी बार तुमने सच कब बोला था।