
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है शादी को भले ही 10 दिन हो गए लेकिन दोनों की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती है कभी आलिया अपनी वेडिंग तस्वीरें शेयर करती है तो कभी रणवीर कपूर तस्वीरें शेयर करती है आलिया भी हाल ही में शादी के बाद आलिया केजुअल लुक में नजर आई जो फैंस को काफी पसंद आया आलिया की सिंपल लुक की भी जमकर तारीफ हुई।
आलिया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शेफ के साथ खड़ी है और तुरई की सब्जी बना रही है वह ट्वाए उछाल कर खाना बनाती हुई दिख रही है जैसे ही आलिया की सब्जी बन कर तैयार होती है तो सब आलिया की तारीफ करते हैं।
इसके बाद आलिया कहती है की सब्जी तैयार हो गई अब खाकर बताएं खाना कैसा बना है इसके बाद कहती है कि वह मुझे तो रोना आ रहा है इस पर शेफ कहते है की आपने तो मेरे से भी अच्छा खाना बनाया है तभी आलिया कहती है कि मेरी पहली सब्जी है और मैं आगे और बनाऊंगी।