
आमना शरीफ टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस है आमना अब फैशन इन्स्फो बन चुकी है चाहे ethenik आउटफिट हो या कैजुअल आमना जानती है कि कैसे अपने फैंस को अपना दीवाना बनाना है।
हाल ही में आमना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है इसमें वह कमाल की दिख रही है आमना ने फैशन डिज़ाइनर हाउस निकोलस द लेबल के लिए म्यूज की भूमिका निभाई है और डिजाइनर हॉउस की ब्लैक गोल्ड ड्रेस चुना ब्लैक क्रॉप्ड सैटिन हॉल्टर नेक टॉपको एक ब्लैक सैटिन शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर किया फुटवियर के लिए उन्होंने एंकल स्ट्रैप के साथ क्लासिक ब्लैक स्टिलेटोस को चुना है।
उन्होंने अपने इस लुक के साथ गोल्डन हूप इयररिंग्स पेयर किए हैं सोशल मीडिया पर आमना के फेन्स उनकी तश्वीरो पर दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट करते हैं आमना की फैशन डायरी दिन-ब-दिन काफी बेहतर होती जा रही है कुछ दिन पहले आमना ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।