गर्मी के मौसम और बारिश से हो सकती है ये स्किन रिलेटेड ये खतरनाक परेशानिया ,जिनको इग्नोर करना गला सकता है आपकी हड्डियां

गर्मी का महीना शुरु हो गया है। गरजते बादल आसमान से बरसते पानी से तो मानो ऐसा लग रहा है कि बारिश का मौसम आ गया है। जैसे ही बारिश होती है वैसे ही तेज गर्मी का अहसास होने लगता है। भीग गए तो भी परेशानी और तेज धूप में रहे उमस और पसीने से कई दिक्क़ते। आज हम आपको स्किन रिलेटेड इश्यूज के बारे में बात करते हैं।
बेमौसम बारिश में आखिर खुजली क्यों होती है?
बारिश से वातावरण में नमी बढ़ जाती है और गर्मी की वजह से पसीना आता है। इससे स्किन पर बैक्टीरिया पनपते हैं। इनकी वजह से ही स्किन रिलेटेड कई प्रॉब्लम होने लगती है।खुजली बारिश में नमी में फंगस और बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं।
क्यों होती है खुजली
बारिश में नमीसे फंगस और बैक्टीरिया पैदा होने लगते है जिससे स्किन पर दाद, एथलीट फुट और नेल इन्फेक्शन का रिस्क रहता है। स्किन को धोकर ड्राई रखे और साफ़ रखे। अगर ज्यादा परेशानी है तो डॉक्टर को दिखाएं।
स्किन रेशेज क्यों होता है
भीगे या गीले कपड़ों से स्किन पर रैशेज होने लगते हैं। जिन लोगों को सिरोसिस बीमारी होती है उन्हें रेशेज ज्यादा होता है। कई बार ये स्किन इन्फेक्शन सिर की स्किन और नाखूनों में भी पहुंच जाता है। इससे बचने के लिए सूती कपड़े पहने और शरीर को ड्राई रखें। रेसेज वाली जगह पर पाउडर लगाएं और नाखून कटे हुए रखे बालों को साफ रखें।
घमौरिया क्यों होता है
घमौरिया बारिश के उमस बढ़ने से पसीना आता और घमोरियां होने लगती है ऐसे में साफ सफाई का ध्यान रखें।घमौरिया वाली जगह पर एंटी फंगल प्रोडक्ट का यूज़ करेगा। घमौरिया पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं।
ये फंगल इन्फेक्शन कितना डेंजरेस होता है?
इसका डायग्नोसिस मुश्किल नहीं है पेशेंट फंगल इंफेक्शन को इग्नोर करते हैं जिसकी वजह से जल्दी डायग्नोस्टिक नहीं हो पाता अगर यह परेशानी एक-दो दिन में ठीक नहीं हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाइए इग्नोर करना रिस्की हो सकता है जो की शरीर में फैलने लगता है तो इससे टिशू और हड्डियों को भी नुकसान हो सकता है एक छोटी सी फुंसी में भी पस भी भर सकता है जो अंदर ही अंदर सड़न पैदा कर सकती है। ये छोटे से लेकर बड़े तक किसी को भी हो सकता है।
जब प्रॉब्लम बढ़ जाती है तब ही डॉक्टर के पास जाएं। याद रखिए यह आपसे आपके फैमिली मेंबर तक फैल सकता है।
गर्मी के मौसम और बारिश से हो सकती है ये स्किन रिलेटेड ये खतरनाक परेशानिया ,जिनको इग्नोर करना गला सकता है आपकी हड्डियां
खुद से एंटीबायोटिक मेडिसिन लेने से बचें।
नाखूनों से रगड़कर न खुजाएं।
अपनी पर्सनल टॉवल रखें।
पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें।
टाइट और गीले कपड़े न पहनें।
अंडरगारमेंट रोज बदलें और अच्छे से धोएं।