Movie prime

पूरी तरह से डैमेज होने से पहले जान ले इसके लक्षण ,बच जायेगे खतरनाक स्तिथि में पहुंचने से

 

लिवर  मानव शरीर की सबसे जरुरी अंगों में से एक माना जाता है यह मेटाबोलिक और सिंथेटिक फंक्शन  सहित कई कार्यो के लिए जिम्मेदार होता है इसलिए लिवर खराब होने के सभी वार्निंग साइन को नोट करना जरूरी है। क्या आप भी लिवर हेल्थ को लेकर चिंतिंत है। डैमेज लिवर वाले लोग या लिवर डिजीज   वाले लोगो में कई  लक्षणों का अनुभव हो सकता है। लीवर की समस्या कई वजह से होती है जो लोगो को नुकसान पहुंचा सकती है। 

 जैसे वायरस शराब का सेवन मोटापा समय के साथ लीवर सिरोसिस हो सकता है जिसे लिवर फेल हो सकता है जो जीवन के लिए खतरनाक है। 

 
लिवर इंजरी, एक्यूट लिवर डिजीज और दूसरी क्रोनिक लिवर डिजीज। 
हेपेटाइटिस ए या ई जैसे लीवर रोग, बुखार और पेट दर्द के साथ अस्वस्थ महसूस कर सकता है। . बाद में रोगी को पीलिया हो सकता है। 
लिवर रोग, वजन कम होना, एडिमा पैर, पीलिया, आदि। 


 लिवर डैमेज की चेतावनी के संकेत 

खुजली वाली स्किन 

लीवर की बीमारी के सामान्य लक्षणों में से खुजली  वाली त्वचा भी शामिल है अगर आपकी स्किन में खुजली होती है या यह  पीलियाका संकेत हो सकते हैं। यह कई डिसऑर्डर के कारण हो सकता है पित्त नली में पथरी,पित्त नली का कैंसर या  पित्त  सिरोसिस।लीवर की बीमारी के कारण होने वाली खुजली से जुड़े कोई दाने या त्वचा के घाव आमतौर पर नहीं होते हैं। 

स्पाइडर एंजियोमास

अगर आपके चेहरे और पैरों की त्वचा के नीचे मकड़ियों के आकार की छोटी कोशिका देख रहे हैं तो आपको लीवर की बीमारी की जांच करानी चाहिए। ये स्थिति एस्ट्रोजन के हाई लेवल होती है स्पाइडर एंजियोमा उन लोगों में अधिक पाया जाता है जिन्हें शराब के कारण सिरोसिस होता है। 

 बार बार चोट लगना और खून बहना 

लीवर खराब होने की चेतावनी संकेत बार बार चोट लगना और खून बहना है चोटों के बाद आसानी से ब्लीडिंग , ब्लड क्लोटिंग के लिए जरूरी प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है जिसे लीवर के साथ कुछ समस्याओं का संकेत मिलता है त्वचा  के नीचे खून जमा हो जाता है जिसे चोट के निशान बन जाते हैं। 

खून की उल्टी होना 

 सिरोसिस में अगर लीवर के रोगी को खून की उल्टी हो सकती है जिसे इंरजेंसी केयर की जरूरत होती है।  अन्नप्रणाली और पेट में वैरिकाज नसों से ब्लीडिंग उल्टी या मल में रक्त का सबसे आम कारण है।