कही नॉर्मल पेट दर्द हार्ट अटैक का लक्षण तो नहीं ,यहां जाने दोनों में अंतर्

कई बार हम भरपेट खाना खा लेते हैं और उसके बाद पेट के ऊपरी हिस्से में जलन और दर्द जैसा महसूस होने लगता है इसे हम हार्ट बर्न कहते हैं। ऐसे में कई लोग डर जाते हैं कि कही ये हार्ट अटेक के लक्षण तो नहीं है हालांकि अधिकतर लोग घरेलू उपायों की मदद से ही पेट दर्द या गैस समझ समझ कर इसका खुद इलाज कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कई बारहार्ट में सही तरीके से ब्लड फ्लो ना होने की वजह से भी हो सकता है जो दरअसल हार्ट अटैक का संकेत है।
मायो क्लीनिक के मुताबिक खाने के बाद पेट के ऊपरी हिस्से में जलन और दिल का दौरा बहुत समान महसूस होता है। यहां तक कि कई बार डॉक्टर भी पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री और शारीरिक जांचे इनके बीच अंतर् निकाल पाता है इसलिए लापरवाही बरतने के लिए पेट और सीने में दर्द महसूस करें और तुरंत अस्पताल जा सकते हैं तो आपका दिल का दौरा पड़ने से बचाया जा सकता है।
पेट दर्द को ना हल्के में ले
पेट में दर्द होने पर कई बार हम उसे साधारण दर्द मान कर छोड़ देते हैं। अगर अधिक दर्द हो तो हम एसिडिटी या गैस की दवा ले लेते हैं या कुछ घरेलू उपचार अपना लेते हैं। हो सकता है की ऐसे तरीको से आपको दर्द को राहत मिल जाये लेकिन आपके दिल को नहीं ऐसा करना दिल के लिए ऐसा यह घातक हो सकता है। क्योंकि कई कई बार हार्ट अटैक का इशारा भी हो सकता है।
पेट दर्द की पहचान अगर पेट में मरोड़े हैं तो यह दर्द हाथ के इंफेक्शन की वजह से होता है। इस तरह के दर्द में पेट में कुछ तेजी से घूमता हुआ लगता है दर्द के दौरान दस्त भी लग सकते है।
पेट में दाएं तरफ दर्द हो तो अपेंडिक्स का हो सकता है यह दर्द नाभि के पास तेज महसूस होता है और दर्द महसूस होने पर डॉक्टर को दिखाएं।
हार्ट अटैक के लक्षण
अलग-अलग लोगों में अलग अलग नजर आते हैं। इसके लक्षण की बात करें तो हार्ट अटैक होने पर दबाव , जकड़न ,छाती या बाहों में एक निचोड़ या दर्द, जो आपकी गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल सकती है। इसके अलावा, मतली, अपच, पेट दर्द, सांस लेने में दिक्कत, ठंडा पसीना आना, थकान, हल्कापन महसूस होना, अचानक चक्कर आना जैसे लक्षण दिखते हैं।