पिले दांतो की वजह से उठानी पड़ती है शर्मिंदगी तो इन नुस्खों से करे एकदम दूध जैसे सफेद दांत

अगर आपके दांतों पर कुछ दिनों से पीली परत जमने लगी है तो फिर आपको शुरुआत से इसका इलाज कर लेनी चाहिए नहीं तो फिर दांतों पर वापस से सफेद दी पाने के लिए मोटे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। यहां पर आज हमको कुछ घरेलू पेस्ट के बारे में बताते हैं जिनको अपना कर आप एक महीने के अंदर दांत मोतियों की तरह चमकते शुरू हो जाएंगे।
नारियल तेल
अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तब नारियल तेल दातों में कुछ देर लगा रखे। इसके बाद काफी हद तक आराम मिलेगा। आप संतरे के छिलकों को भी रात में दांतो पर मिले इसके आपके मुंह की बदबू गायब होगी और दांत की गंदगी साफ हो जाएगी।
नींबू का रस
आप एक चम्मच में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। अब आप तैयार पेस्ट की मदद से 3 दिन ब्रश करें। इसके से काफी हद तक दांतो से पीली परत कम होगी।
नीम की दातुन
नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है। आप ब्रश की जगह से दांतो को साफ करना शुरू कर दीजिये। फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हालत सुधरती है पीले दांतो से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रोबेल नमक को एक साथ में इस करके बच के सारे दातों की सफाई कर सकते हैं इससे भी आपके दांत चमकने लगेंगे .