Movie prime

बार- बार हो रहा है गर्दन में दर्द तो हो जाये सावधान ,हो सकते है इस घातक बिमारी के शिकार

 

खराब खानपान लाइफस्टाइल की वजह से कैंसर हमारी जिंदगी में आग  की तरफ फैल गई। आजकल आए दिन आप किसी ने किसी कैंसर को लेकर चर्चा सुन ही  लेंगे। हालांकि मेडिकल साइंस में तरक्की  होने के बावजूद अब तक इसका कोई परफेक्ट इलाज नहीं मिल पाया  हैं।  WHO  के मुताबिक , साल 2020 में करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदारी कैंसर है।   

 इस आंकड़े पर गौर करें तो हर 6 व्यक्ति में से एक की मौत कैंसर की वजह से होती है । कैंसर की शुरुआती संकेत के बाद आम बेहद आम होते हैं। अगर इंसान का शुरुआत में पहले पता चल जाए तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। गर्दन  का एक दर्द बहुत ही आम समस्या है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे गलत मुद्रा आदि ये कोई गंभीर समस्या नहीं है। लेकिन अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहे और  ठीक ना हो तो यह संकेत हो सकता है। गंभीर समस्या ,गर्दन  में बार-बार दर्द होना  और सर के कैंसर का लक्षण हो सकता है। 

जानिए  क्या है इसके लक्षण 

हमारे जीवन शैली के कारण गार्डन का दर्द बहुत होती है आम समस्या बन गई है।  बैठने  की गलत मुद्रा के कई कारण है जैसे बहुत देर तक गर्दन झुका कर बैठना मांसपेशियों में खिंचाव या गलत मुद्रा में सोना जिससे आपकी गर्दन में दर्द हो सकता है। चिंता की बात तब भी होती है जब यह दर्द बार-बार होने लगी या ठीक ना हो बार-बार गर्दन में दर्द रहना या गर्दन या सिर  कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। 

गर्दन की कैंसर के प्रमुख लक्षण 

गला  खराब होना। 
सिर दर्द। 
गर्दन का दर्द जो दूर नहीं होत। 
सांस लेने या  बोलने में परेशानी होना। 
 मुँह या जीभ में छाले   जो ठीक ना हो। 
जबड़े या गर्दन की सूजन। 
नाक से खून आना। 
 कान में दर्द या संक्रमण। 
निगलने या चबाने में कठिनाई। 
ऊपरी दांतो  या चेहरे में दर्द। 
लार में खून। 

गर्दन में कैंसर की जोखिम करक क्या हो सकते हैं। 
एचपीवी संक्रमण से गर्दन का कैंसर होने की संभावना होती है। इसलिए इसका टीका लेना बहुत जरूरी है।