पहले ही करे किडनी के रोग की पहचान ,ये है लक्षण

किडनी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। हर साल कई लोग किडनी रोगों की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। किडनी फेलियर के चलते किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत भी होती है आज हम आपको बताते हैं कि किडनी के रोगों का लक्षण की पहचान करके आप किडनी के रोगों से कैसे बच सकते हैं।
किडनी रोग के कारण
किडनी रोग होने पर शरीर में टॉक्सिन बनने लगते हैं ऐसा किडनी इन टॉक्सिंस को सही तरह से फिल्टर ना करने की वजह से होता है। शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाना भी किडनी रोगों का लक्षण होता है।
किडनी रोग होने पर बार-बार पेशाब होने की इच्छा लगती है बाथरूम के चक्कर लगाना पड़ता है इसके अलावा यूरिन रक्त आना भी किडनी रोग का लक्षण हो सकता है।
आंखों के आसपास सूजन होना भी किडनी रोगों का लक्षण हो सकता है। इस तरह के रोग होने पर कुछ खाने की इच्छा नहीं होती और भूख नहीं लगती मसल्स में दर्द होना भी किडनी रोगों का लक्षण होता है।
किडनी रोगों से बचाव
खुद को किडनी रोगो से बचाए रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जैसे दिन भर में पर्याप्त पानी मात्रा भी पीते रहे इससे किडनी को शरीर को टॉक्सिन निकालने में सहायता होती है। प्रोटीन सप्लीमेंट की जरूरत से ज्यादा लेने से परहेज करें हर दूसरे दिन पेनकिलर्स लेते रहना भी किडनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। धूम्रपान करने पर भी किडनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है अगर किडनी में दर्द महसूस होता है तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए।