Movie prime

H3N2 Influenza Virus: आम दिखने वाले इस फ्लू से हो गयी देश में 2 मौतें ,लक्षणों की पहचान कर तुरंत हो जाये अलर्ट

 

केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा कि इनफ्लुएंजा ए वायरस के सब-टाइप एच3एन2 में 2 लोगों की जान ले ली। जहाँ एक व्यक्ति की मौत हरियाणा में हुई दूसरे की मौत कर्नाटक में।सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि देशभर में इस वायरस के कारण होने वाले फ्लू के 90 मामले सामने आए हैं एच3एन2  तो देश में कई इन्फ्लूएंजा के प्रकोप का कारण बना हुआ है । 

लोगों में इसके लक्षणों की व्यापकता मौसम के अत्यधिक ठंड के बाद गर्म होने की बदलाव से भी प्रभावित होती है। यह एक इनफ्लुएंजा वायरस है जो रेस्पिरेट्री इनफेक्शन का कारण बनता है और इस पक्षी और मेमल्स  को भी संक्रमित कर सकता है।पक्षी और अन्य जानवरों में यह कई स्ट्रेन्स में बदल गया है । 

मानव इन्फ्लूएंजा का एक बड़ा कारण है

रोग नियंत्रण केंद्र विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एच3एन2  ए वायरस का एक सबटाइप है, जो मानव इन्फ्लूएंजा का एक बड़ा कारण है।  डब्ल्यूएचओ के अनुसार मनुष्य में  एवियन, स्वाइन और अन्य जूनोटिक इन्फ्लुएंजा से लेकर गंभीर निमोनिया सदमा और यहां तक कि  मृत्यु तक की  बीमारी का कारण बन सकते हैं । 

 एच3एन3 वायरस के कुछ सामान्य लक्षण हैं। 


ठंड लगना
खांसना
बुखार
जी मिचलाना
उल्टी करना
गले में दर्द/गले में खराश
मांसपेशियों और शरीर में दर्द
कुछ मामलों में दस्त
छींक आना और नाक बहना


अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द या बेचैनी का अनुभव होता है, लगातार बुखार और भोजन करते समय गले में दर्द होता है, तो डॉक्टर को दिखाना बहुत जरूरी है। अत्यंत संक्रामक H3N2 इन्फ्लुएंजा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने या किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा बात करने पर निकलने वाली बूंदों के जरिए से फैल सकता है।