एक हफ्ते से फिर से डरा रहा है कोरोना ,क्या H3N2 की वजह से बढ़ रहे है कोरोना के केस

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले पर डराने लगे हैं। 67 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 3000 से ज्यादा हो गया। कोविड मामले अचानक वृद्धि के साथ H3N2 वायरस के मामलों में भी वृद्धि हुई है जो चिंता बढ़ाने वाली है। देश में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के मामले में अचानक तेजी देखने को मिली।
कोरोना केस से 63 परसेंट ज्यादा है
30 फरवरी से 5 मार्च के बीच देश में कोरोना के 1898 नए मामले सामने आए हैं इसके पहले हफ्ते में आए कोरोना केस से 63 परसेंट ज्यादा है। 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना के 1163 केस आये थे जो इसके पहले हफ्ते के 39 परसेंट ज्यादा थे। वही 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना इनफेक्शन के 839 केस सामने आये थे जो इससे पहले हफ्ते से 13 परसेंट ज्यादा थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोरोना के 326 मामले आए हैं इसके साथ ही 67 दिनों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 3000 से ज्यादा हो गई है।
केरल में सबसे ज्यादा 1474 कर्नाटक में 445 और महाराष्ट्र में 379 एक्टिव केस है
देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,30,775 है जबकि एक्टिव केस बढ़कर 3,076 हो गए हैं वहीं अब तक देश में कोरोना के 4.46 करोड़ केस सामने आ चुके हैं केरल ,कर्नाटक और महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस है। केरल में सबसे ज्यादा 1474 कर्नाटक में 445 और महाराष्ट्र में 379 एक्टिव केस है। कोरोना के मामले में अचानक वृद्धि के साथ-साथ H3N2 वायरस के मामले भी बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश की बड़ी हॉस्पिटल के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ H3N2 इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए की बैठक की इसमें इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई है।