Movie prime

डाइबिटीज के ये लक्षण पहचाने तुरंत ,धीमा जहर धीरे धीरे फैलता है ऐसे नसों में

 

आपका लाइफस्टाइल आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकता है जिसमें से एक है 'डायबिटीज '। 

daibitij

भले ही आप हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो करते हो लेकिन आपका खराब खानपान कहीं ना कहीं आपको इस बीमारी का शिकार बना देता है। डायबिटीज में आपका ब्लड शुगर हाई रहने लगता है जो कहीं ना कहीं आपके शरीर को नुकसान पहुंचाने का काम करता है बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल  सुंदर आपके दिल ,नसों ,आँखों ,लीवर को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। डायबिटीज रोगियों के लिए अक्सर इसके लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है क्योंकि इसके लक्षण बहुत आम होते हैं जो जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं आज हम आपको बताते हैं कि हाई ब्लड शुगर से जुड़े  कौन से लक्षण हैं जिन्हें आप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

daiij

1गर्दन पर कालापन 

डायबिटीज में ब्लड शुगर बढ़ने लगता है तो आपको बहुत ज्यादा पेशाब आने  लगता है जिससे अंदाजा लगाया जाता है कि डायबिटीज हो गई है लेकिन क्या आपने गौर किया है कि ब्लड शुगर बढ़ने पर आपकी गर्दन भी काली होना शुरू हो जाती है साथ ही उस पर मौजूद स्किन भी मोटी होने लगती है आपको डायबिटीज होने पर गर्दन अलग से दिखाई देने लगती इस स्थिति को नजरअंदाज ना करें। 

daibitj

2 बार बार इन्फेक्शन होना 

अगर आपको बार-बार इंफेक्शन हो रहा है तो कहीं ना कहीं आप डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं। डायबिटीज आपके मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को मुक्शान पहुंचाता है इससे कहीं ना कहीं आपके इम्यून सिस्टम को भी प्रभावित करती है यह आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और आपको बार-बार इंफेक्शन होने लगता है आपको स्किन इन्फेक्शन से लेकर यीस्ट ,वजाइनल और मूत्राशय का संक्रमण होता है। 

daibitj

3 वजन कम होना 

वेट कम होना लोगों की खुशी की बात है लेकिन अगर बिना किसी वजह से आपका वजन कम हो रहा है तो आप डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं अक्सर  ब्लड शुगर बढ़ने पर आपका वजन में बदलाव होना शुरू हो जाता है लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दिया जाए तो आपके लिए हानिकारक हो सकता है। 


4 खुजली होना 

डाइबिटीज की वजह से नसें  कमजोर होना शुरू हो जाती है जिसकी वजह से उनके सिकुड़ने का खतरा बढ़ जाता है और जब आप इंफेक्शन  का शिकार होते हैं पहले खुजली होने लगती है इतना ही नहीं पपड़ीदार स्किन  की भी समस्या हो सकती है इसलिए इसकी खुजली में परेशानी को नजरअंदाज ना करें।