
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के नतीजों में बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन किया प्रदेश में टॉप करने वाली मंढाणा की अमीषा ने 500 में से 499 अंक हासिल करके मिसाल पेश की है।
अमीषा ईशरावल पब्लिक स्कूल भिवानी में ही पढ़ती है उनके पिता वेद प्रकाश हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर है उनकी मां ग्रहणी है उन्होंने कहा कि उन्हें जो मंजिल मिली है उसका श्रेय माता-पिता को जाता है उन्होंने कहा कि वह जेईई एंडवास की परीक्षा उत्तीर्ण कर के आईआईटी से इंजीनियरिंग करेंगी।
इसके लिए उन्होंने अभी से भी योजना तय कर ली है प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहने वाली अमीषा ने कहा कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने की योजना बनाई है अमीषा ने प्रदेश के सभी छात्रों से पढ़ाई का कोई भी दबाव ना लेने की बात कही है इसकी साथ अमीषा ने कहा कि रटा नहीं मारना चाहिए अमीषा का मानना है कि कांसेप्ट क्लियर हो जाने के बाद आप कभी नहीं भूलेंगे।