भगवान गणेश को लगाए चॉकलेट मोदक का भोग ,ये है बनाने की आसान रेसिपी

गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त इसको मनाया जाएगा यह त्यौहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है इन 10 दिनों में भक्तों को अलग-अलग भोग लगाया जाता है गणेश जी फेवरेट मोदक भोग में जरूर शामिल होते हैं मोदक के बिना गणेश चतुर्थी का त्योहार अधूरा माना जाता है आज हम आपके लिए गणेश चतुर्थी के लिए स्पेशल चॉकलेट मोदक की रेसिपी लेकर आए हैं आप घर पर पर इसे आसानी से बना सकते है बच्चों को भी चॉकलेट फ्लेवर का मोदक बेहद पसंद होता है।।
Chocolate Modak Recipe: सामग्री
कंडेंस्ड मिल्क- 50 ग्राम
डार्क चॉकलेट- 250 ग्राम
पिस्ता-2 चम्मच (कटा हुआ)
नारियल का बुरादा- 100 ग्राम
बादाम- 2 चम्मच (कटा हुआ)
काजू- 2 चम्मच (कटा हुआ)
घी- 1 चम्मच .
चॉकलेट मोदक बनाने की रेसिपी :सबसे पहले डार्क चॉकलेट ले उसे पिघला ले चॉकलेट पिघलाने के लिए पैन में घी डालकर ऊपर से एक कटोरी रखकर चॉकलेट पिघलाए।
फिर एक के पैन में घी डालकर काजू ,बादाम ,पिस्ता डालकर थोड़ा सा भून लें और इसमें कंडेंस्ड मिल्क ले और इसका मिश्रण तैयार कर लें अब पिघली हुयी चॉकलेट मिला ले और थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें अब इसकी लोई बनाएं और सांचे में डाले दे आपका चॉकलेट मोदक तैयार है