Movie prime

Children's Day Special Recipe: बच्चो के लिए बनाये पीनट बटर हॉट चॉकेलट ,बच्चे हो जायेंगे खुश

 

आज बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे है और अपने बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए आज उनके लिए कुछ खास बना सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा क्या बनाया जाए जिसे बच्चे बहुत प्यार से खाये या पिए है ऐसे में हम आपके लिए आज पीनट बटर हॉट चॉकलेट की रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। 

peanut

पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

1/4 कप कोको पाउडर
3 बड़े चम्मच पीनट बटर
2 बड़े चम्मच चीनी
1 छोटा चम्मच वनीला पाउडर
1/4 छोटा चम्मच नमक
1 गिलास दूध 

peent

बनाने की विधि :

पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने के लिए पहले दूध को एक बर्तन में उबाल लें इसमें चीनी डालें और उबाल आने दें। दूध को उबालने के बाद इसे थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें। एक बाउल में कोको पाउडर वनीला पाउडर और नमक  को ले इन सब चीजों को दूध की गिलास में डालें और मिलाएं। 

pent

अब इस गिलास में 3 बड़े चम्मच पीनट बटर डालें और अच्छी तरह मिलाएं अब इस हॉट चॉकलेट को गर्म करें और इसके ऊपर डालेंआप गिलास के किनारे पर भी इसे अच्छे से लगा सकते हैं। इस मजेदार  ड्रिंक को ट्राई जरूर करें बच्चों को यह काफी पसंद आएगी।