Movie prime

XBB.1.16 वेरियंट से मच सकती है दुनिया में तबाही ,देश में रोज आ रहे है इतने मरीज

 

देश में रोजाना आ रहे कोरोना वायरस के  कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16  ओमीक्रॉन वैरीअंट के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है कि यह खुलासा जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली कमेटी INSACOG ने किया है। स्टडी में बताया गया है कि इस वेरिएंट में इंसानों में तेजी से फैलने की क्षमता है और भविष्य में यह दुनिया भर में फैल जाएगा। भारत में बढ़ती कोरोना के मामले में पीछे भी यही वैरीअंट है। स्टडी के अनुसार यह मेरी बीवी पॉइंट की तुलना में 1.27 गुना और XBB.1.5 पॉइंट की तुलना में  1.17  गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। इस वेरियंट में कई तरह के एंटी-सार्स एंटीबॉडीजकी प्रतिरोधक क्षमता है । मार्च के अंत में यह वैरीअंट कई देशों में सामने आया था तब डब्ल्यूएचओ इसवेरियंट की निगरानी कर रहा है। 

महाराष्ट्र में इस साल में पहली बार 1 दिन में इतने मामले सामने आए हैं।

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 733 नई कोरोना मरीज सामने आए। इस दौरान 460 मरीज कोरोना से ठीक हो गए।  फिलहाल राजधानी में कोरोना के 2331 एक्टिव मामले हैं। उधर महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 926 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में इस साल में पहली बार 1 दिन में इतने मामले सामने आए हैं। 

 राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4486 पर पहुंच गई है

फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4486 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र के 10 दिनों से 10 से ज्यादा जिलों मेंपॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने शुक्रवार को राज्य केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मीटिंग की है। मांडवीया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों का दौरा करके मॉक ड्रिल कार्य करने को कहा है। मंडल ने कहा हमने कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की है राज्यों को इमरजेंसी हॉटस्पॉट की पहचान करने ,टेस्टिंग ,जिनोम ,सीक्वेंसिंग बढ़ाने और अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया है ,इसके अलावा कोरोना से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।