वर्ल्ड ईवी डे 2023 :EV स्टेशन का जाल फैलने वाला है पुरे देश में ,इतने सालो में 20 हजार EV स्टेशन हो जायेंगे इन शहरो में

इस समय देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिमांड बढ़ रही है जिसको देखते हुए EV बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार EV को भारतीय मार्केट में उतार रही है। हालांकि आज भी बहुत सी जगह पर चार्जिंग इंफ्रा की कमी देखने को मिलती है जिस पर कई स्टार्टअप कंपनी आते जिसे से काम कर रही है। हालाँकि इस सेक्टर में अभी भी कई चुनौतियां हैं। लेकिन चार्जिंग इंफ्रा को लेकर दिन रात काम हो रहा है ।
आपको कई जगह EV चार्जिंग पॉइंट दिख जाएंगे
इस आर्टिकल में हम आपको EV चार्जिंग इंफ्रा को लेकर कुछ बातें बताते हैं। चार्ज स्टेशन बनाने कंपनियों में से एक स्टैटिक के फाउंडर एंड फाउंडर & सीईओ अक्षित बंसल का कहना है कि फिलहाल चार्जिंग इंफ्रा को लेकर देश में तेजी से काम चल रहा है। अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं तो आपको कई जगह EV चार्जिंग पॉइंट दिख जाएंगे। वही हमारे अलावा कई स्टार्टअप्स कंपनी इसी सेक्टर में तेजी से कम कर रही है जिनका मकसद आने वाले समय में पूरे देश को चार्जिंग नेटवर्क से जोड़ना है।
ज्ञान और संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं ताकि हमारा मिशन पूरा हो सके
हम स्थानीय ज्ञान और संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं ताकि हमारा मिशन पूरा हो सके। सभी के लिए आसानी से पहुंचने वाले अत्यधिक विश्वास नहीं और लागत कुशल चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करना हमारी रणनीतिक की विस्तार योजना राष्ट्रीय के छोटे शहरों को आवरण करने के लिए प्रमुख शहरों के पार पहुंचने के लिए शामिल होती है। हमने पहले ही महत्वपूर्ण स्थलों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके सफलता प्राप्त की है जैसे कि उत्तर भारत में दिल्ली जयपुर ,दिल्ली ,चंडीगढ़ ,दिल्ली ,हिमाचल प्रदेश साथ ही बेंगलुरु ,चेन्नई ,हैदराबाद ,पुणे ,अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों में EV चार्जिंग सेक्टर का उद्देश्य आने वाले समय में देश का चार्जिंग इन्फो मजबूत करने को की पेट्रोल पंप की तरह जगह-जगह चार्जिंग स्टेशंस देखने को मिले जिससे लोगों को भी चलाने में सहूलियत मिल सके। हमारे विभिन्न शहरों में 7000 चार्जिंग स्टेशन लगे हुए हैं जहां हमारा टारगेट 2024 तक 20000 एव चार्जिंग स्टेशन लगाने का है।