Movie prime

दिल्ली से मुंबई जाकर बड़े शोरूम से लाखो के ड्रेस चुराती थी महिलाये ,इस तरह से बहकाती थी सामने वालो को

 

चार महिलाएं जिनका मकसद सिर्फ लड़कियों की महंगी ड्रेस चुराना शातिर इतनी कि कई साल तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकती रही। चोरी का तरीका इतना गजब है कि किसी को भी भनक न लगे।  दिल्ली से मुंबई जाकर अपने अपने कामों को अंजाम देती थी और बड़े-बड़े शहरों में महंगी ड्रेस चुराकर फिर दिल्ली लौट आती थी । इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने इस लुटेरी महिला गैंग का पर्दाफाश किया। 

पुलिस अभी तक इनमें से सिर्फ एक को ही पकड़ पाई है जबकि तीन महिलाएं और गैंग में शामिल उनका ड्राइवर फरार है और चारों महिलाओं में से एक का रिश्तेदार है।  पुलिस ने गैंग की सभी लोगों पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम ने लगभग 70 सीसीटीवी फुटेज का स्कैन किया और दिल्ली तक ट्रेस किया। गैंग को पकड़ने के लिए लोकल लोगों की मदद ली गई। तब जाकर इनके बारे में कुछ सुराग लग पाया। 

इस गैंग के बारे में खुलासा उस समय हुआ जब आरोपियों में से एक राजबाला ने मुंबई के काला घोड़ा स्थित  शोरूम  में डेढ़ लाख रुपए की एक डिजाइनर ड्रेस चुरा रही थी  शाम को दुकान बंद करते समय दुकान के मालिक और कर्मचारियों को चोरी की जानकारी हुई। 36 साल की राजबाला ने पुलिस को बताया कि उनका गैंग से पहले बांद्रा ,खार ,जुहू ,काला घोड़ा ,कोलाबा के स्टोर से महंगी डिजाइनर कपड़े चुराता रहा है इसलिए गेंग के 5 सदस्यों ने अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को बांट रखा है । अपने रोल के अनुसार खुद को डिवाइड करके चोरी को अंजाम देते थे। एक का काम कर्मचारी और मालिक को बातचीत में उलझाना था। दूसरे और तीसरे का काम उनका ध्यान भटका ना और  चौथे  काम उस दौरान चोरी करना था जबकि ड्राइवर का काम इन चारों महिलाओं को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाना था।