दूल्हा दुल्हन का वीडियो बनाये हुए महिला गिरी नाले में ,फिर देखे बारात ने किया किया

शादी में वीडियो बनाते बनाते लोग इतना खो जाते हैं कि अपने आगे पीछे देखना भी भूल जाते हैं और इसी कारण कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमें दूल्हा-दुल्हन का वीडियो बनाने में व्यस्त महिला इतने खो जाती है कि पीछे देखना हीभूल जाती है और सीधे नाले में गिर जाती है।
वायरल वीडियो किसी विदेशी शादी का है
इस वीडियो को hyderabadi__jaan नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वायरल वीडियो किसी विदेशी शादी का है जिसमें काली ड्रेस पहने महिला वीडियो बनाती हुई नाले में गिर जाती है।
इस दौरान दूल्हा-दुल्हन नहीं रुकते
हैरानी की बात तो यह होती है इस दौरान दूल्हा-दुल्हन नहीं रुकते और ना ही उनके पीछे फोटो खींच रहे बाकी के मेहमानवायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये है दुनिया का असली रंग, जिसकी इतने प्यार से फोटो खींच रही थी, उन्हें जरा भी परवाह नहीं। एक और यूजर ने लिखा, ‘हद है बारात फिर भी नहीं रुकी’।