Movie prime

आईएएस सृष्टि देशमुख की मार्कशीट आखिर क्यों हो रही है वायरल ,यहां जाने

 

आईएएस अधिकारियों की मोटिवेशनल स्टोरीज दिखा सकती कैसे दृढ़ता और कड़ी मेहनत अवश्य रंग लाती है। आईएएस  सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट हाल ही में वायरल हुयी  थी। सृष्टि अक्सर सोशल मीडिया के जरिए यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए उचित और रणनीति बनाना जरूरी है। अगर सही तरिके से तैयारी की जाए तो सृष्टि के मुताबिक आईएएस की परीक्षा पास करना इतना मुश्किल नहीं है। 

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है

सृष्टि का दावा है कि अकादमिक एक्टिविटीज के  लिए उनकी हमेशा एक  प्राथमिकता रही है। उन्होंने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 93 पॉइंट 2 फ़ीसदी और कक्षा 10 की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया था। आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है वह वहां काफी एक्टिव रहती है और अपने निजी और सार्वजनिक पलों को शेयर करती रहती है। 

2018 की यूपीएससी परीक्षा में सृष्टि ने 5 वी रैंक हासिल की थी

2018 की यूपीएससी परीक्षा में सृष्टि ने 5 वी रैंक हासिल की थी वह फीमेल कैंडीडेट्स में टॉप पर रही थी। सबसे जरूरी फेक्ट यह  है कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तैयारी तब शुरू की थी जब इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अखबार पढ़ने और राज्यसभा टीवी देखने से उनको यूपीएससी की तैयारी में बहुत मदद मिली। इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल भी मददगार रहा। सृष्टि  का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था उन्होंने भोपाल के कान्वेंट स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की ओर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की वह अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को देती है।