आखिर क्यों अतीक की पत्नी नहीं आयी उसकी जनाजे में ,यहां जाने आखिर क्या थी उसकी मजबूरी

माफिया गिरी खत्म हो चुकी है। हम बिल्कुल भी मिट्टी में मिल चुके है उनसे हमारा परिवार बर्बाद हो गया अब तो मिट्टी मिलने के बाद रगड़े जा रहे हैं मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि आप मेरे घर की औरतों और बच्चों को परेशान ना करें।अतीक जिन औरतों को परेशान न करने की बात कर रहा था उसमें उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भीशामिल है। उमेश पाल मर्डर केलिए शाईश्ता पर ₹50000 का इनाम है और फिलहाल फरार है वो अपने बेटे अशरफ ,पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में भी शरीक नहीं हुई सवाल उठ रहे हैं कि इतना सब कुछ होने के बाद भी शाईश्ता ने सरेंडर क्यों नहीं किया। इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में 7 शूटर्स ने उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर देते हैं इसमें 2 पुलिसकर्मी भी मारे गए थे।
गुड्डू मुस्लिम अरमान और साबिर शामिल है।
उमेश हत्याकांड में जो लोग भी शामिल थे वह अब तक पुलिस की गिरफ्त में आए हैं या फिर मारे गए हैं। ऐसे में शाईश्ता पुलिस पर भरोसा नहीं कर पा रही होगी। पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या के बाद परिवार में हो सबसे बड़ी सदस्य हैं। ऐसे में चार बेटों को संभालने की जिम्मेदारी उस पर है। हो सकता है इसलिए शाइस्ता का कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती। यही वजह है कि शाइस्ता बेटे असद और पति के जनाजे में भी नहीं पहुंची। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 3 अपराधी अभी भी फरार है। इनमें गुड्डू मुस्लिम अरमान और साबिर शामिल है।
ईडी ने बुधवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसकी करीबियों की 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी
वही उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक की पत्नी भी फरार है पुलिस ने उस पर ₹50000 का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन शूटर गुड्डू मुस्लिम के साथ है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शाइस्ता शूटर गुड्डू मुस्लिम के दबाव की वजह से सरेंडर ना कर पा रही हो इसकी वजह भी साफ है शाइस्ता अगर सिलेंडर करती है तो उसके बाद गुड्डू मुस्लिम भी पकड़ा जाएगा। ऐसे में शातिर गुड्डू मुस्लिम कभी नहीं चाहेगा कि शाइस्ता इन परिस्थितियों में सरेंडर करें। इस साल मार्च में यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आर्थिक और उसके परिवार की 11,684 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ईडी ने बुधवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसकी करीबियों की 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। शाइस्ता परवीन का जन्म प्रयागराज के धूमनगंज में दामूपुर गांव में हुआ था। शाइस्ता दो भाइयों और 4 बहनों में सबसे बड़ी है। पिता मोहम्मद हारून यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। पुलिस में होने की वजह से पिता के साथ उसका काफी समय पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ में बीता।
शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में हिम्मतगंज के किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से की। शाइस्ता ग्रेजुएट है। ये वो दौर था जब माफिया अतीक की राजनीति में एंट्री हो चुकी थी। वह प्रयागराज की पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक था।