Movie prime

कौन है अमृतपाल सिंह जो बनना चाहता है खालिस्तानी नेता ,यहां जाने उसकी पूरी स्टोरी

 

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को शनिवार को पंजाब पुलिस ने  गिरफ्ता कर लिया।  यह जानकारी सूत्रों ने दी।  अमृतपाल से पहले उनके 6 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वारिस पंजाब दे के  मुखिया अमृतपाल को लेकर पिछले दिनों में पंजाब में काफी बवाल मचा था। फरवरी महीने में अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर बंदूक और तलवारों से लैस उसके समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत हुई थी। 

अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे का प्रमुख है

अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत की गिरफ्तारी के खिलाफ सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे का प्रमुख है। संस्था को एक्टर दीप सिंधु ने शुरू किया था जिनका पिछले साल सड़क हादसे में निधन हो गया । दीप सिंधु  की मौत के बाद अमृतपाल सिंह इस संस्था का नेता बन गया। दीप सिंधु का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उसे किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

अमृतपाल सिंह खालिस्तानी समर्थक जनरल सिंह भिंडरावाले को अपना आदर्श बताता है

अमृतपाल सिंह का जन्म पंजाब के जल्लूपुर खेरा में हुआ है। अमृतपाल सिंह स्वयं भी उपदेशक है जो खुद को सिख समुदाय का प्रतिनिधि बताता है उसने कुछ समय पहले ब्रिटेन में रहने वाली n.r.i. किरणदीप  कौर से शादी की है। वह खुद को आध्यात्मिक नेता बताता है। उसने यह वादा किया है कि वह युवाओं को ड्रग्स के जाल से निकाल कर मानेगा। इसकी घोषणा के बाद पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में उसके फ़ॉलोअर्स  की तादाद बढ़ गई । अमृतपाल सिंह खालिस्तानी समर्थक जनरल सिंह भिंडरावाले को अपना आदर्श बताता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वो कपड़े भी भंडार वाले की तरह पहनता है। जरनैल सिंह भिंडरावाले को इंदिरा गांधी की सरकार के द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार में मार गिराया था। विवादित नेता ने दुबई में अपने परिवार के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में 10 साल काम किया. वह सुर्खियों में उस वक्त आया, जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ वह किसानों के समर्थन में उतर आया।