Movie prime

फिजिक्स की कॉपी चेक करते हुए टीचर ने देखा स्टूडेंट का जवाब तो फिर गया दिमाग ,यहां देखे वीडियो

 

स्कूल कॉलेज में कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो पूरे साल मौज मस्ती करते हैं लेकिन परीक्षा का जैसे ही समय आता है वह अपने पूरा ज्ञान उड़ेल  देते हैं।  सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे स्टूडेंट के  ऐसी आंसर शीट वायरल होती है जिसके लिखे जवाब पढ़कर आपकी भी दिमाग का दही हो जाएगा।  कई बार कुछ आंसर शीट में ऐसी उल्टी-सीधी  बाते लिख देते हैं जिन्हें देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने लगते हैं। ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जो है तो पुराना लेकिन आपको हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। 

वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है

 दरअसल वायरल हो रही है ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है जिसमें एक स्टूडेंट  ने आंसर शीट में सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। वीडियो में टीचर छात्र की आंसर शीट दिखा कर अपना दर्द बयां कर रहा है जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। वीडियो में टीचर को कहते हुए सुना जा रहा है कि मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं जो कि कराची बोर्ड पाकिस्तान की है।  बच्चा सोचता  है की जो मूल्यांकन कर रहा है वह अंधा है। बस कॉपी चेक करेगा वह नंबर दे देगा। 


वीडियो में टीचर यह बता रहे हैं इस कॉपी में गाना लिखा हुआ है ।वीडियो में टीचर ये बता रहे हैं कि, कॉपी में गाना लिखा हुआ है. इसके साथ ही लिखा गया है कि, बड़ा खतरनाक पेपर दिया है भाई लोग. कसम से दिल दुखता है।  मेरी जान मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे' वीडियो में टीचर ने आगे कहा कि, बच्चा यही नहीं रोका, उसने म्यूजिक की धुन भी कॉपी पर उतार दी है। लगभगडेढ़  मिनट के इस वीडियो को देखकर जहां लोगों का हँस हँस कर बुरा हाल है। वहीं कुछ यूजर्स छात्र का यह कारनामा देखकर हक्के बक्के रह गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो सिंगर अली जफर ने अपने ट्विटर हैंडल से पिछले साल 27 दिसंबर को शेयर किया था  जिसे  काफी देखा और शेयर किया गया। इस पोस्ट को शेयर करते हो  अली ने केप्शन में लिखा गया , 'यह वायरल वीडियो मुझे व्हाट्सएप पर मिला. मैं अपने छात्रों से गुजारिश करता हूं कि, वे मेरे गीतों में फिजिक्स न देखें. भले ही इस गीत के बोल फिजिक्स से जुड़ा हो, लेकिन पढ़ाई करते समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दें और शिक्षकों का सम्मान करें।