जब पिंजरे में बंद शेर से शख्स ने लिया पंगा तो शेर ने दिखाया अपना जलवा ,यहां देखे वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर अपनी शेखी बघारने के लिए लोग अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि लोग उनकी वाहवाही करें। लेकिन इस दिखावे के चक्कर में कुछ जानवरों को ना सिर्फ परेशान करते हैं बल्कि उनके सामने अपनी जान का जोखिम भी मोल ले बैठते हैं। ऐसे हालात में कई बार लेने के देने भी पड़ सकते हैं ठीक जैसे वैसे ही जैसे वायरल वीडियो में एक शख्स शेर के आगे शेर बनने की गलती बैठा और अगले ही पल उसकी सारी शेखी धरी की धरी रह गई।
वो शख्स पिंजरे में बैठे शेर को बाहर से ही छेड़ रहा था
इंस्टाग्राम अकाउंट extinction.animale पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जिसमें शेर के साथ शेखी बगारना शख्स का महंगा पड़ गया शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए शेर के पिंजरे में हाथ डाल दिया लेकिन अगले ही पल शेर ने उसका पंजा पकड़ा की उसका हाथ छुड़ाना मुश्किल हो गया। सोशल मीडिया पर चिड़िया घर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जब एक शख्स को पिंजरे में बंद शेर ने कुछ इस कदर दबोचा कि उसकी जान पर बन आई। वो शख्स पिंजरे में बैठे शेर को बाहर से ही छेड़ रहा था बार-बार उसके साथ पंगे ले रहा था जिसका जवाब शेर ने कुछ इस अंदाज में दिया कि वो जीवन में कभी ऐसी गलती नहीं करेगा।
कोई भी उसके लिए मदद के लिए आगे नहीं आया
असल में वह शख्स पिंजरे में बंद शेर को कमजोर समझ बैठा। यही गलती उस पर इतनी भारी पड़ी थी शेरनी पिंजरे में डाले गए शख्स के हाथ को अंगुलियों को ऐसा पकड़ा कि छोड़ने को तैयार भी नहीं हुआ। शेर के पिंजरे में फंसे शख्स के हाथ वाली वीडियो को जिसने भी देखा वह भी हैरान रह गया और अपना हाथ छुड़ाने के लिए वह शख्स काफी मेहनत भी कर रहा था कि और मदद मांग रहा था लेकिन कोई भी उसके लिए मदद के लिए आगे नहीं आया।
वीडियो को करीब 70 हजार लाइक मिले हैं।
कैमरे में कैद ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यूजर्स ने सबसे पहले फटकार उसे ही लगाई जो इस पूरे वीडियो को कैमरे में कैप्चर कर रहा था ।ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वीडियो बनाने की बजाय अगर वह शख्स मेहनत के लिए आगे आता तो शेर के पिंजरे से फंसे इंसान को बचाना आसान हो जाता है । वीडियो को करीब 70 हजार लाइक मिले हैं।