Movie prime

पढ़ाई के लिए जमा पैसे जब लड़का उड़ाने लगा गर्लफ्रेंड पर तो माँ ने ठीक दिया बेटे केस ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

 

हर माता-पिता की इच्छा होती है कि वह अपने बच्चों को वह सब कुछ दे सके जो उन्हें चाहिए। कई बार  शिक्षा के चलते उन्हें पता ही नहीं चला कि बच्चे का बिगड़ जाए। कुछ ऐसा ही हुआ एक मां के साथ।अपने बेटे  के हायर एजुकेशन का सपना लिए हुई थी। लेकिन बेटे ने उसे चूर-चूर कर दिया। यह घटना है पड़ोसी देश चीन की है । लेकिन इसका  सबक  सभी पेरेंट्स ले सकते हैं। 

उनकी गाढ़ी कमाई को बेटा एक दिन बिना सोचे समझे अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ा देगा

हाल साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ,चीन की रहने वाली  सिचुआन प्रांत की महिला ने अपने बेटे को अकेली ही पाला  था। पति से तलाक लेने के बाद वह बेटे की भविष्य को लेकर इतनी चिंतित  थी कि उसने उसके लिए अलग से फंड भी रखा हुआ  था।  उसे क्या पता था कि उनकी गाढ़ी कमाई को बेटा एक दिन बिना सोचे समझे अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ा देगा । 41 साल की महिला का बेटा इस वक्त 19 साल का है। हालांकि वह जब छोटा था तभी  महिला  का तलाक पिता से हो गया और उन्होंने खुद ही बेटे को पाला। 

5 लाख युआन यानी 56 लाख रुपए से भी ज्यादा की राशि अपने बेटे के नाम कर दी

 जब महिला दूसरी शादी कर रही थी तो उसने अपनी 5 लाख युआन यानी 56 लाख रुपए से भी ज्यादा की राशि अपने बेटे के नाम कर दी ताकि उसे अपने पति के साथ शेयर ना करना पड़े। उसने बेटे को बताया कि पैसे उसकी विदेश में पढ़ाई करने के लिए है। जैसे ही बेटा यूनिवर्सिटी में पहुंचा उसने मां के से लिए  हुए पैसे को गर्लफ्रेंड पर लुटाना शुरू कर दिया।  वह भी m आ से छिपकर जब माँ  को बैंक से पता चला कि उनके बेटे ने पासबुक गुम होने की शिकायत की है तो वह शख्त  रह गई। बेटे के पास बुक गुम होने की बात कहकर नया पासवर्ड ले लिया था और उसके सारे पैसे निकाल लिए। इसमें से उसने 21 लाख  रुपए की अपनी गर्लफ्रेंड को नई  कार  दिला दी। उसके साथ ट्रिप पर चला गया। जब मां ने बाकी पैसे मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। ऐसे में मां ने बेटे के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। कोर्ट ने मां को पैसे वापस दिलवाई जबकि मां ने बेटे की पढ़ाई और रहने का खर्च देने पर सहमत हुई।