जब ब्लैक कोबरा पिने लगा कांच के गिलास में पानी ,डरावनी तस्वीर देख काँप उठी लोगो की रूह

कोबरा जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है। यह सांप जहरीले खतरनाक होते हैं इनकी एक बाइट से इंसान की मौत भी हो सकती है। हालांकि कुछ लोग सांप पालते है और उनको एक बच्चे की तरह ख्याल रखते हैं। ऐसे आपने कभी सांप को पानी पीते देखा है वह भी कांच के गिलास में।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील खूब देखी जा रही है। इसमें काले रंग का एक कोबरा गिलास से पानी पीता हुआ नजर आ रहा है क्लिप देखकर लोग हैरान हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह काफी डरावना है तो कुछ ने लिखा की , खतरों से नहीं खेलना चाहिए।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @thebeautifulshorts से 15 मई को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्यासा सांप...। ब्लैक-नेकेड स्पिटिंग कोबरा (नाजा नाइग्रीकोलिस) स्पिटिंग कोबरा की एक प्रजाति है, जो ज्यादातर उप-सहारा अफ्रीका में पाए जाते हैं, जो लंबाई में 1.2 से 2.2 मीटर (3.9 से 7.2 फीट) तक बढ़ सकते हैं। खबर लिखे जाने तक इसकी लेकिन अब तक 3 लाख 64 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही उधर सांप को इस तरह से पानी पीते देख सब शॉक था कुछ यूजर ने लिखा ,ऐसा करना सबके बस की बात नहीं है। वैसे कभी सांप को ऐसे पानी पीते हुए देखा है।