Movie prime

Wedding Video: जब दूल्हा दुल्हन की वरमाला के दौरान स्टेज पर लग गयी आग ,फिर भाई ने जो किया उसने जित लिया सबका दिल

 

शादी का दिन दूल्हा दुल्हन की से लेकर दोनों परिवारों के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या कुछ नहीं करते। शादियों में अक्सर दूल्हा दुल्हन का परिवार पानी की तरह पैसा बहाता है  ताकि उनकेइन खास पलों को यादगार बनाने में कोई कमी ना रहे। सोशल मीडिया पर अक्सर शादी फंक्शन से जुड़े वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं तो कुछ हैरत में डाल देते हैं। 

इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं

 कई बार खास इंतजामों के बाद भी शादी फंक्शन कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिनके वीडियो बाद में इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं।  हाल ही में एक ऐसा वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है जिसमें वरमाला के दौरान स्टेज पर आग लग जाती है। आगे जो होता है वह आप खुद ही देख लीजिए। 

A post shared by Sach Kadwa Hai (@sachkadwahai)

वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आते हैं इसी बीच जैसे ही  वरमाला पहनाने की शुरुआत होती है।  इसके एक ऐसा हादसा हो जाता है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।  वीडियो में देखा जा सकता है  स्टेज पर आग लग जाती है। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन भी सिहर उठते हैं।  इसी बीच दुल्हन का भाई भागता भागता हुआ स्टेज पर पहुंचकर अपना कोट उतारकर आग बुझाने में जुट जाता  हैं। इस दौरान आपको देखकर वहां मौजूद लोग भी हक्के बक्के रह जाते हैं । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी फंक्शन का यह वीडियो यह वीडियो sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इस साल 27 मार्च को शेयर इस वीडियो को 14 लाख 61 हजार बार देखा जा चुका है। लोग  इस पर तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं।