Movie prime

यूपी में बारिश को लेकर हुयी चेतावनी जारी ,इन जिलों में हो सकती है तगड़ी बारिश

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जारी किया है। यह इस  साल की गर्मी का यहां का अब तक का सबसे अधिक तापमान होगा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 

23 मई से लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के आसार है

 लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से यह भी सूचना जारी की गई है कि 23 मई से लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के आसार है। लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहले पश्चिमी विभाग 22 मई से सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा था।  लेकिन ताप लहर की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। 


मिर्जापुर जिला और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल है

पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। 30 मई से सक्रिय होने की वजह से 26 मई तक लखनऊ समेत दूसरे जिलों में गरज के साथ बारिश होने के आसार बन रहे हैं। लखनऊ मौसम केंद्र ने सोमवार को हीट वेव यानी ताप लहर की चेतावनी जारी की है जिसमें मुख्य रुप से चित्रकूट ,कौशांबी ,प्रयागराज ,फतेहपुर ,मथुरा ,आगरा ,फिरोजाबाद, इटावा ,औरैया ,जालौन ,हमीरपुर ,महोबा ,झांसी ,ललितपुर के साथ ही मिर्जापुर जिला और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल है।