जोमेटो और स्विगी को टक्कर देने के लिए तैयार है Waayu ,इतना सस्ता मिलेगा इस पर खाना

एक्टर सुनील शेट्टी ने एक नया फूड डिलीवरी एप लॉन्च किया है इसका नाम है Waayu। इस ऐप को इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि यह फूड डिलीवरी बिजनेस में स्वीटी और जोमेटो को कड़ी टक्कर दे सकता है। एक्टर सुनील शेट्टी इस एप के ब्रांड एम्बेस्डर है उनके पास ऐप की इक्विटी भी है भी है उन्होंने मनीकंट्रोल से कहा कि हमें पता है कि फंडिंग का दौर चल रहा है तो हमें कैश बर्न के बारे में बात नहीं करना चाहिए । टीम अच्छी हो और कैश फ्लो चलता रहे। मैं यूनिकार्न्स की बात नहीं कर रहा मुझे उनमें इंट्रस्ट भी नहीं है।
कमीशन का कम्पनसेशन करने के लिए रेस्टोरेंट ऑनर या तो चार्ज बढ़ा देते हैं
आप अगर हर स्टार्टअप को यूनिकॉर्न की तरह देखेंगे तो ऐसा नहीं होता। मैं अच्छे फाउंडर्स औरअच्छे आईडियाज को बैक करते रहूंगा। आपने नोटिस किया कि जब आप स्विग्गी या जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो वहां पर खाने की कीमत या रेस्टोरेंट की तुलना में ज्यादा होती है या फिर क्वांटिटी कम होती है। ऐसा क्यों होता है क्योंकि स्विगी और जोमैटो रेस्टोरेंट वालों से कमीशन लेते हैं। प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म पर जगह देने की एवज में स्विग्गी और जोमैटो रेस्टोरेंट से कमीशन लेते हैं। इस कमीशन का कम्पनसेशन करने के लिए रेस्टोरेंट ऑनर या तो चार्ज बढ़ा देते हैं या फिर खाने की क्वांटिटी कम कार देते हैं।
Waayu रेस्टोरेंट्स से कोई कमीशन नहीं लेगा
Waayu रेस्टोरेंट्स से कोई कमीशन नहीं लेगा। वायु का दावा है कि वे ग्राहकों को उनके फेवरेट रेस्टोरेंट का खाना बेस्ट प्राइस में दिलाएगा। फिलहाल यही ये एप मुंबई के लिए लांच हुआ है। इस एप से अब तक 1500 से ज्यादा रेस्टोरेंट जुड़ चुके हैं जिनकी तीन लाख से ज्यादा फूड आइटम ऐप से आर्डर किए जा सकते हैं। Waayu में जब आप खाना ऑर्डर करेंगे तो वायु या तो तुरंत रेस्टोरेंट्स को पैसे ट्रांसफर कर देगा या फिर UPI या दूसरे तरीके से आप सीधे रेस्टोरेंट को पेमेंट kar सकेंगे इसके साथ ही वायु के जरिए आने वाले ऑर्डर्स को रेस्टॉरेंट्स ग्रैब डिलिवरी सर्विस, डंज़ो या फिर अपने खुद के स्टाफ से डिलिवर करवा सकते हैं. इसके साथ ही वायु रेस्टॉरेंट्स को एक SaaS प्लेटफॉर्म की सुविधा देगा, जिसमें रेस्टॉरेंट्स अपने वर्क फ्लो के हिसाब से ऑर्डर्स को मैनेज कर सकेंगे।