Movie prime

Viral Video: पंडित जी ने इंग्लिश गाने पर किया शानदार डांस ,यहां देखे सोशल मिडिया का रिएक्शन

 

रील्स के जमाने में आज हर कोई तरह-तरह की वीडियोज बनाने में व्यस्त हैं जिनमें से ज्यादा देखने को मिलते हैं। डांस से जुड़े वीडियो डांस वाला किसे पसंद नहीं है बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में इसका खुमार आपको साफ देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो रोजाना देखने को मिल रहे हैं जिन पर  नजरे हटाना भी मुश्किल हो जाती है। 

इसका एक वीडियो पंडित जी अंग्रेजी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं

हाल ही में एक ऐसा डांस वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसका एक वीडियो पंडित जी अंग्रेजी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद आप पंडित जी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर वैसे तो कई लोग परफॉर्मेंस कर अपने रील्स  और वीडियोस बना चुके हैं किन हाल ही इस ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर एक पंडित जी अपना टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंडित जी की क्रिएटिविटी देखकर आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। 

A post shared by 𝐊𝐀𝐋𝐘𝐔𝐆 ❤︎ (@kalyug_hun)

तेजी से वायरल हो रहे  इस वीडियो में पुजारी की वेशभूषा में नजर आ रहे व्यक्ति को ट्रेंडिंग  सॉन्ग 'काम डाउन 'पर दिल खोल कर डांस करते देखा जा रहा है । वीडियो में पीला कुर्ता  ,गले में रुद्राक्ष और माथे पर तिलक लगाए पंडित जी बड़े मजे से थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को  kalyug_hun  ने  अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे  देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को इस साल 2023 में 14 मार्च को शेयर किया गया था इस वीडियो को अब तक 73 000 लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो  देखने बाद  तरह-तरह के रिएक्शन दे  रहे  है एक यूजर ने  लिखा, पंडित जी को भी जिंदगी जीने का पूरा हक है बहुत खूब।