Movie prime

Video :दिल्ली पुलिस के जवान का सरूली सुरीली आवाज में गाना गाकर कर दिया सोशल मिडिया पर हंगामा ,सुनने वाला रह गया हर कोई हैरान

 

पुलिस का नाम सुनते ही जेहन में तरह-तरह की छवियां आने लगती है। लेकिन में शायद ही कोई कोई छवि ऐसी होगी जिसमें पुलिस बंदूक और लाठी के बिना नजर आए।  लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे हर किसी का दिल जीत लिया।  वीडियो में दिल्ली पुलिस के एक जवान को वर्दी में गाने गाते हुए देखा जा सकता है।  वीडियो में पुलिसकर्मी पार्किंग में खड़े होकर अपनी सुरीली आवाज का जादू  बिखेरते हुए  सोशल मीडिया यूजर्स का अपना अपना ध्यान खींच रहा है । 

वीडियो में दिल्ली पुलिस के जवान को पार्किंग में खड़े होकर 'दिल 'संभल जरा 'गाना गाते हुए देखा जा रहा है

चाहे आप किसी भी प्रोफेशन में रहे लेकिनपैशन कभी नहीं मरता।  दिल्ली पुलिस का एक जवान भले ही लोगों की सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात है लेकिन उन्होंने अपने पैशन को नहीं मरने दिया जिसका अंदाजा इस वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। वीडियो में दिल्ली पुलिस के जवान को पार्किंग में खड़े होकर 'दिल 'संभल जरा 'गाना गाते हुए देखा जा रहा है जिसे सुनकर लोग उनके मुरीद हो गई। 

A post shared by Musical Chamber (@musicalchamber)

इस वायरल हो रहे  वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली पुलिस का यह जवान वर्दी में जबरदस्त तरीके से गाना गाकर लोगों के दिलों को छू रहा है। इसका माल के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रामmusicalchamber नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जिसे खूब और देखा और पसंद किया जा रहा है। इसी साल 12 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 200000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं एक यूजर ने लिखा गजब है आपकी छिपी हुई प्रतिभा , दूसरे यूजर ने लिखा ,सुपर।