Video :युट्यूबर ने वेबसिरिज की नकल करके उड़ाए चलती हुयी गाड़ी से नोट ,अब पड़ गया मुसीबत में

सोशल मीडिया पर इन दिनों की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़का कार के अंदर से पैसा उड़ाता हुआ दिख रहा है। वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद डीएलएफ गुरुग्राम पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खतरनाक ड्राइविंग ,दूसरों की जान को खतरे में डालने ,मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
जोरावर सिंह कलसी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस कार में वीडियो शूट किया गया है वह जोरावर सिंह कलसी के नाम से रजिस्टर्ड है। जोरावर सिंह कलसी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल जोरावर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जोरावर ने 2 मार्च को ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया था।
Video : वेब सीरीज से प्रभावित होकर जब यूट्यूबर बीच सड़क पर करने लगे नोटों की 'बारिश', एक्शन में आई पुलिस pic.twitter.com/UbQQoIiGw0
— NDTV India (@ndtvindia) March 14, 2023
Video : वेब सीरीज से प्रभावित होकर जब यूट्यूबर बीच सड़क पर करने लगे नोटों की 'बारिश', एक्शन में आई पुलिस pic.twitter.com/UbQQoIiGw0
— NDTV India (@ndtvindia) March 14, 2023
दूसरे शख्स और दूसरी गाड़ी से शूट करने वाले कितने लोग थे
इस रील में वह अपने एक दोस्त के साथ चर्चित वेब सीरीज के सीन को यह क्रिएट कर रहा है। जोरावर अपने साथी लक्की से कहता है कि नोट उड़ाना शुरू कर दें। इस वेब सीरीज के सीन की तरह ही लकी गाड़ी की डिग्गी खोलकर नोट उड़ाना शुरू कर देता है। पुलिस के अनुसार जो नोट उड़ाए गए वह नकली लग रहे हैं। हालांकि इनकी जांच हो रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक गाड़ी चलाने वाले शख्स की पहचान तो हो गई है लेकिन दूसरे शख्स और दूसरी गाड़ी से शूट करने वाले कितने लोग थे उनकी पहचान करना बाकी है। उधर, जोरावर ने पुलिस के एक्शन में आने के बाद कहा है कि ये वीडियो सिर्फ एक एक्ट था, नकली नोट थे जो उड़ाए गए और अब उसने वीडियो डिलीट कर दी है।