Movie prime

Video :पुराने पंखे से किसान ने बनाया अपने खेत के लिए ऐसा जुगाड़ जिसे देखकर लोग भी हैरान

 

सोशल मीडिया पर कई बार आपको अनोखी चीज वायरल हो जाती है छत के पंखे का इस्तेमाल किस किस काम में हो सकता है ,आप कहेंगे कि हवा के लिए लेकिन अगर हम आपको बताएं की पंखे से किसी खेत की रखवाली भी हो सकती है। शायद आपको यकीन ना हो लेकिन ऐसा सचमुच किया जा रहा है। छत के पंखे की मोटर से किसान ने तगड़ा जुगाड़ बनाया है। जुगाड़ से खेती की जानवर और पक्षियों से सुरक्षा कर रहा है।

पंखे की मोटर का इस्तेमाल जोर का शोर पैदा करने के लिए किया जा रहा है

सोशल मीडिया पर वायरल इस जुगाड़ वीडियो में पशु और पक्षियों को खेत से दूर रखने को वह बनाई गई बेहतरीन ट्रिक को दिखाया गया है। जुगाड़ की वजह से हर वक्त हर किसी को खेत में रहने की जरूरत नहीं होती है।  वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंखे की मोटर का इस्तेमाल जोर का शोर पैदा करने के लिए किया जा रहा है । खेत के बीच में पंखे की मोटर पर जंजीर लगाई गई है। मोटर के घूमने पर यह जंजीर साथ ही लगे स्टील के बर्तन से टकराती है ,इससे जोरदार आवाजें पैदा हो रही है। 

A post shared by JUGAAD (@jugaadu_life_hacks)

किसानों के बनाए जुगाड़ के सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। पक्षी और पशुओं से अपनी फसलों को बचाव के लिए किसानों को खेतों में रहकर निगरानी पड़ती करनी पड़ती है। यह काफी मुश्किल भरा काम होता है। पंखे की मोटर से बनाया जुगाड़ चौकीदार का काम करता है। इस पर लगी चैन के बर्तन से टकराने पर खूब जोर की आवाज होती है। इससे जानवर और पक्षी खेत में नहीं आते  है उन्हें लगता है कि कोई आदमी खेत में मौजूद है। वही लगातार कोई चीज बजा रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर jugaadu_life_hacks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है । अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज  मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह का जुगाड़ लगाने वाले शख्स के दिमाग की सराहना की है।