Movie prime

Video:पूल में मस्ती करते हुए शख्स के साथ अचानक हुआ ये की देखने वालो की रह गयी आंखे खुली की खुली

 

पानी में मस्ती करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। कई लोगों के तेज लहरों के साथ तैरना  पसंद करते हैं तो कहीं पानी में कई तरह के हैरतअंगेज स्टंट दिखाकर वायरल हो जाते है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स स्वीमिंग पूल  में मस्ती के मूड में नजर आ रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स वाटर स्लाइड के आगे खड़े होकर मस्ती कर रहा था लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। 

स्विमिंग पूल के अंदर वाटर स्लाइड के आगे खड़े होकर मस्ती करना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है

चौका देने वाली इस वीडियो में एक शख्स को स्विमिंग पूल के अंदर वाटर स्लाइड के आगे खड़े होकर मस्ती करना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शुरुआत में हम देखेंगे एक शख्स इनडोर पूल  में बने वॉटर स्लाइड्स के बिल्कुल आगे खड़ा हुआ है। लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है उसे देखकर आप भी सहम उठेंगे।  वीडियो में आगे दूसरा शख्स स्लाइड से फिसलते हुए नजर आता है इस दौरान स्लाइड के सामने खड़ा पहला शख्स  झुक कर खुद को बचा लेता  है।  लेकिन अगले ही पल में जब पानी से निकलता है तो तीसरा शख्स राइड से आता है और उस सीधे उसके चेहरे से टकराते हुए आगे निकल जाता है। 

शख्स की गर्दन का क्या हाल हुआ होगा

 स्लो मोशन में वीडियो को ही घटना को दिखाया गया जिसे देखकर आप समझ सकते है की शख्स की गर्दन का क्या हाल हुआ होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस हैरान करने वाली वीडियो को @1000waystod1e नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।  महज 13 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 400000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 5000 ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं वहीं कई यूजर्स लड़के की गर्दन को लेकर चिंता है वहीं कुछ लोग कह रहे हैं  इसकी  गर्दन तो सौ परसेंट गई।