Video:पूल में मस्ती करते हुए शख्स के साथ अचानक हुआ ये की देखने वालो की रह गयी आंखे खुली की खुली

पानी में मस्ती करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। कई लोगों के तेज लहरों के साथ तैरना पसंद करते हैं तो कहीं पानी में कई तरह के हैरतअंगेज स्टंट दिखाकर वायरल हो जाते है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स स्वीमिंग पूल में मस्ती के मूड में नजर आ रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स वाटर स्लाइड के आगे खड़े होकर मस्ती कर रहा था लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
स्विमिंग पूल के अंदर वाटर स्लाइड के आगे खड़े होकर मस्ती करना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है
चौका देने वाली इस वीडियो में एक शख्स को स्विमिंग पूल के अंदर वाटर स्लाइड के आगे खड़े होकर मस्ती करना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शुरुआत में हम देखेंगे एक शख्स इनडोर पूल में बने वॉटर स्लाइड्स के बिल्कुल आगे खड़ा हुआ है। लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है उसे देखकर आप भी सहम उठेंगे। वीडियो में आगे दूसरा शख्स स्लाइड से फिसलते हुए नजर आता है इस दौरान स्लाइड के सामने खड़ा पहला शख्स झुक कर खुद को बचा लेता है। लेकिन अगले ही पल में जब पानी से निकलता है तो तीसरा शख्स राइड से आता है और उस सीधे उसके चेहरे से टकराते हुए आगे निकल जाता है।
शख्स की गर्दन का क्या हाल हुआ होगा
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) May 6, 2023
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) May 6, 2023