Movie prime

Video :जब दो युवको ने लोकल ट्रेन में खोल दिया फाइव स्टार रेस्टोरेंट ,यहां देखे लोगो के रिएक्शन

 

मुंबई की लोकल ट्रेने वहां रहने वाले लोगों के लिए उनकी जिंदगी का बहुत ही जरूरी हिस्सा है। सुबह की शुरुआत से लेकर रात तक पब्लिक रोजाना अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अक्सर सोशल मीडिया पर मुंबई की लोकल ट्रेनों के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं जो ज्यादातर  पब्लिक से खचाखच भरे  ही नजर आते हैं जिसमें कई बार पांव रखने तक की जगह नसीब नहीं होती। 

ट्रेन की बोगी में छोटा और टेम्परेरी रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को जलपान करवाते नजर आ रहे  हैं

इन वायरल वीडियो में कई बार लोगों को लटककर  सफर करते देखा जा सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई की लोकल ट्रेन का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दो ब्लॉगर्स लोकल ट्रेन की बोगी में छोटा और टेम्परेरी रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को जलपान करवाते नजर आ रहे  हैं। यकीनन आपके जहाँ में भी यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। लोकल ट्रेन में रेस्टोरेंट ,इस बात पर यकीन कर पाना शायद मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देखकर आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा। 

A post shared by Aryan Kataria (@katariaaryann)

बताया जा रहा है की सबसे पहले दो युवको ने 'टेस्टी किट'  नाम के  इस रेस्टोरेंट में कुछ इनविटेशन कार्ड बनवाएं। इसके बाद इन कार्ड के रेलवे स्टेशन पर बैठे लोगों को बांट दिए। फिर कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक रेस्टोरेंट की ओपनिंग भी कर दी।  बताया जा रहा है कि ,इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग में यात्रियों को फ्री मिल यानी मुफ्त का खाना प्रोवाइड  किया गया। 

वीडियो में देखा जा सकता है की सबसे पहले दोनों युवक की यात्री के लिए जलेबी के ऊपर ओरिगैनो डालकर सर्व  कर रहे हैं। इसी तरह केचप  के साथ मैगी भी  परोसी जा रही है। यही नहीं आखिर में स्वीट डेजर्ट परोसा  जाता है और सबसे आखिर में लोगों से फीडबैक भी लिया जाता है और वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस पर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है , एक यूजर ने लिखा कौनसे स्टेशन पर मिलोगे भाई ,वही वह दूसरे ने लिखा ,है ऐसे आइडियाज  आते किधर से है  ,तीसरे यूजर ने कहा, 'भाई तू मुझे कभी दिखता  क्यों नहीं है।