Video :जब फोटो खिंच रहे शख्स ने गेंडे को किया प्यार तो ये था गेंडे का रिएक्शन

इंटरनेट पर जानवरों प्यारे और खतरनाक वीडियो से भरा पड़ा है। आए दिन जानवरों के मस्ती करते हुए एक दूसरे से लड़ाई करते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार तो जानवरों के हमले के भी बहुत से वीडियो वाले होते हैं। इसके अलावा जंगल में घूम रहे जानवरों के साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जंगल सफारी पर निकले पशुओ के साथ भिड़ंत से भी बहुत सी वीडियो देखने को मिलते हैं। कई बार तो जानवरों के हमलों में लोगों की जान भी चली जाती है।
इंसान और जानवरों के बीच अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा
लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं इसमें इंसान और जानवरों के बीच अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जंगल में गेंडे के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटोग्राफर एक हाथ से अपने कैमरे का सेटअप पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ से वह गेंडे की गर्दन के नीचे अपने हाथों से खुजला रहा है और गेंडा बड़े आराम से खड़ा है।
A rhino walks straight up to him while he is filming and wants a belly scratch. 💕😂pic.twitter.com/3ff4dTU6jv
— The Figen (@TheFigen_) May 1, 2023
A rhino walks straight up to him while he is filming and wants a belly scratch. 💕😂pic.twitter.com/3ff4dTU6jv
— The Figen (@TheFigen_) May 1, 2023
फोटोग्राफर के सहलाने पर गेंडे को बड़ा आराम मिल रहा है
ऐसे करते हुए फोटोग्राफर को हंसी भी आ रही है। वहीं को देखकर साफ पता चल रहा है कि फोटोग्राफर के सहलाने पर गेंडे को बड़ा आराम मिल रहा है। बिना कुछ किए बिना आराम से वहां पर खड़ा था। वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । वीडियो के कैप्शन में लिखा है ,की जब वह वीडियो बना रहा होता है के पास सीधे एक गेंडा उसके आता है और पेंट में खरोंचवाता है। वीडियो को अब तक 130000 बार देखा जा चुका है लोग वीडियो पर मजेदार कमैंट्स भी कर रहे हैं। बार-बार वीडियो को देख भी रहे क्योंकि शायद कभी लोगों ने किसी के गेंडे को इंसान के साथ ऐसे नहीं देखा होगा।