Video :जब लड़की मगरमच्छ के साथ कर रही थी छेड़छाड़ ,लोग बोले ध्यान से कही खा न जाये

पानी के शैतान कहे जाने वाले मगरमच्छ के सामने आने से जंगली जानवर भी डरते हैं। यह आदमखोर जानवर अपने शिकार को पल भर में चीर फाड़ कर देता है। इसलिए इंसान तो क्या जानवर भी दूरी बनाने में अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस खूंखार जानवर के साथ खेलने का शौक रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने है जिसमें एक लड़की मगरमच्छ के साथ छेड़छाड़ करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो को देख कर यकीनन आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी
इस वीडियो को देख कर यकीनन आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के शैतान के साथ एक लड़की बेखौफ होकर छेड़ती हुई नजर आ रही है। वीडियो में लड़की खूंखार मगरमच्छ के साथ ऐसे पेश आ रही है जैसे उसका पालतू हो । वीडियो में लड़की मगरमच्छ के साथ साथ देखते हुए उसे छू भी रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कैसे मगरमच्छ को पेट को पकड़ रही है बिना यह सोचे समझे कि बिगड़ गया तो जाम क्या हो सकता है।
हैरान करने वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gatorboys_chris नाम के अकाउंट से इसी साल 8 मार्च को शेयर किया गया। इस वीडियो को काफी देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक तीन लाख 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके वीडियो देख चुके लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा ,ध्यान से कही खा न जाये। दूसरे लिखा ,यह लोग जानवरों को शांति से रहने नहीं देते। एक यूजर ने लिखा ,मौत को गले लगाने का अच्छा तरीका है।