Movie prime

Video :जब किसान ने गेंहू निकालने के लिए समय और मेहनत बचाने के लिए लगाया जुगाड़ू दिमाग ,यहां देखे

 

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है तो कभी कोई जुगाड़ की हिट से कूलर बना देता है। ऐसा ही जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 

खेत में डीजे बजा कर खेत में गेहूं काट रहे थे

कुछ दिनों पहले की वीडियो वायरल हुआ था जिसमें किसान रात में खेत में डीजे बजा कर खेत में गेहूं काट रहे थे। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद है। आप किसान के जुगाड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप कभी गांव गए हैं अभी खेती के बारे में थोड़ा भी जानते हो तो आपको पता होगा। गेहूं की फसल काटने के बाद उसकी थ्रेसर में कटाई की जाती है ताकि गेहू और भूसा अलग हो जाए। फिर दोनों को अलग-अलग इकट्ठा करके ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर से दूसरी जगह ले जाते हैं। इससे काम काफी बढ़ जाता है और समय भी लगता है। 

A post shared by suraj gurjar (@suraj_gurjar1827)

अब इस मेहनत और समय को कम करने के लिए किसान ने जो जुगाड़ किया उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि  किसान ने ऐसा सिस्टम किया है कि थ्रेसर से गेंहू कटने के बाद भूसा डायरेक्ट ट्रॉली में लोड हो रहा है. किसान ने थ्रेसर से भूसा निकलने वाली जगह को कट्टों से जोड़कर एक पाइप सा बनाया है जिसे सीधे ट्रैक्टर से जोड़ा गया है। इसे सारा गेहूं का भूसा एक बार में ही ट्रैक्टर में लोड हो रहा है। इस जुगाड़ कर देख लोग   प्रतिक्रिया दे रहे हैं और किसान के दिमाग की तारीफ कर रहे  हैं एक ने  लिखा ,हरियाणा है भाई कुछ भी हो सकता है।