Movie prime

Video :जब फ़ोन पर कम्पनी की लड़की की आवाज सुन भड़क उठी हरियाणवी दादी ,वीडियो देख लोग हुए हैरान

 

इंटरनेट  पर इन दिनों दादी  का एक वीडियो लोगों का काफी मनोरंजन कर रहा है इसमें एक बुजुर्ग सी महिला फोन पर बात करते हुए अचानक कुछ ऐसी बात बोल जाती है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी कंट्रोल भी नहीं कर पाएंगे । वीडियो को काफी देखा जा रहा है  और ये तेजी से वायरल हो रहा है  वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है। 

 हरियाणवी बोलते हुए  फोन पर बात करती हुई एक दादी नजर आ रही है

वीडियो में  हरियाणवी बोलते हुए  फोन पर बात करती हुई एक दादी नजर आ रही है।  वीडियो में आप देखेंगे कि दादी सामने खेल रहे बच्चों से फोन मिल पाती है लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिलता। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बार रिंग बजने के बाद आवाज आती है आप जिसे कॉल रख कर रहे हैं उत्तर नहीं दे रहा है। बस फिर क्या था यह सुनते दादी गुस्से से आगबबूला हो उठती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ajaychauhan41 नाम के यूजर  ने शेयर किया गया जिसे खूब देखा  और पसंद किया जा रहा है। 


इसी साल 19 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है हरियाणवी भी दादी रॉक्स यूथ एंड नो जरा तरह-तरह की वीडियो वायरल होते होते लेकिन यह वीडियो काफी था वीडियो में बोलते हुए सुना जा सकता है कि उत्तर दे रही है 'तेरे को क्या मतलब हम कर रहे हैं तेरे असर पड़ रहा है तू क्यों एकदम बीच में बोल पड़ी है।